Advertisement

UP: श‍िक्षामंत्री के घर के बाहर सैकड़ों अभ्यर्थी धरने पर, सुंदरकांड का पाठ जारी, 12460 भर्ती पूरी करने की मांग

बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर सैकड़ों की संख्या मे अभ्यर्थियों का धरना जारी है. अभ्यर्थी मंत्री के घर के बाहर सुंदरकांड का पाठ कर विरोध जता रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन जारी विरोध प्रदर्शन जारी
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • सुंदरकांड का पाठ कर जता रहे विरोध
  • 12460 भर्ती प्रक्रिया पूरी न होने पर नाराज

साल 2016 की भर्ती 12460 भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है. भर्ती प्रक्र‍िया पूरी न किए जाने से खफा सैकड़ों कर्मचारी मंगलवार की सुबह बेसिक श‍िक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने लगे. प्रदर्शनकारियो ने सुंदर कांड का पाठ करके अपना विरोध जताया. अभ्यर्थी ये भर्ती प्रक्र‍िया तत्काल पूरी करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना था कि 12460 पदों पर साल 2016 से यह भर्ती प्रक्रिया रुकी है. तमाम जतन के बावजूद फिलहाल इस पर कोई निर्णय नहीं हो रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि साल 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग के 12460 पदों पर यह भर्ती होनी थी. इनके आधे पदों पर भर्ती हो भी गई है. फिलहाल करीब 6000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना बाकी है. ये मामला हाईकोर्ट में है औरकोर्ट लगातार सरकार से अपना पक्ष रखने की बात कर रही है. 

वहीं सरकार की तरफ से हर बार आगे की तारीख ले ली जा रही है. 21 जुलाई को अब हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है. सरकार कोर्ट में अपना पक्ष रखकर भर्ती प्रक्रिया पूरी करें. इसी को लेकर आज यहां प्रदर्शन हो रहा है. 

Advertisement

इससे पहले इसी साल जनवरी 2022 में भी अभ्यर्थ‍ियों ने विधान भवन के सामने प्रदर्शन किया था. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि 2016 में पहले की सरकार ने 12460 पदों पर भर्ती निकाली थी, फिर इस पर 2017 में भाजपा सरकार द्वारा भर्ती को समीक्षा के लिए रोका गया. इसके बाद पारदर्शी ढंग से सरकार द्वारा 2018 में छह हजार पद भरे गए. अब अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में बचे 6460 पदों पर तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाने की मांग की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement