Advertisement

Board Exams: कोरोना के कारण इस राज्य में टलीं 10वीं-12वीं की परीक्षा, यहां देखें नई डेटशीट

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब एजुकेशन बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. साथ ही इन परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट भी जारी कर दी गई है.

पंजाब में बदली गई 10वीं और 12वी की बोर्ड डेटशीट पंजाब में बदली गई 10वीं और 12वी की बोर्ड डेटशीट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:55 AM IST
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण बदली गई बोर्ड परीक्षा की डेट शीट
  • पंजाब में 10वीं की परीक्षाएं अब मई में होंगी

पंजाब में 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों के लिए एक जरुरी सूचना है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. दरअसल, राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. पंजाब बोर्ड ने 10वीं और12वीं परीक्षा स्थगित करने की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करके दी है.

Advertisement

कक्षा 10 की परीक्षा, जो पहले 9 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, अब 4 मई, 2021 से शुरू होगी. कक्षा 12 के लिए, परीक्षाएं अब 22 मार्च की पूर्व निर्धारित तिथि के बजाय 20 अप्रैल से शुरू होंगी. जनक राज, PSEB नियंत्रक (exams) ने आगे साझा किया है कि परीक्षा सुबह 10 से दोपहर से आयोजित की जाएगी.

कक्षा 10 की परीक्षाएं सुबह 10 से दोपहर 1:15 बजे तक होंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जो रोल नंबर जारी करने के समय घोषित की जाएगी.

छात्र अपनी संशोधित डेट शीट डाउनलोड कर लें. इसके अलावा, हर नए अपडेट के लिए pseb.ac.in पर चेक करते रहें. पंजाब में कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं 2021 के लिए 6.40 लाख छात्र उपस्थित होंगे.

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
नई डेटशीट की आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement