
J&K Police PSI Recruitment Scam: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आज जम्मू-कश्मीर पुलिस सब-इंस्पेक्टर (PSI) भर्ती घोटाले में शामिल 24 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. आरोपियों में बीएसएफ के तत्कालीन कमांडेंट, तत्कालीन एएसआई, जम्मू-कश्मीर पुलिस के कॉन्स्टेबल, सीआरपीएफ के तत्कालीन अधिकारी, टीचर समेत कई लोग शामिल हैं.
जम्मू-कश्मीर पुलिस SI की 1200 वैकेंसी
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने जम्मू-कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर 1200 रिक्तियों के आवेदन मांगे थे. बोर्ड द्वारा 27 मार्च 2022 को को लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. इसका परिणाम 04 जून 2022 को घोषित किया गया था.
03 अगस्त को दर्ज हुआ था मामला
पुलिस एसआई भर्ती परिणाम के बाद से ही भर्ती में कथित धांधली के आरोप लगने लगे थे. जम्मू-कश्मीर सरकार ने भी इस भर्ती की जांच की मांग की थी. राज्य सरकार के अनुरोध के बाद 03 अगस्त 2022 को मामला दर्ज हुआ और जांच के दौरान चौंकाने वाले खुलासे हुए. जांच के दौरान भर्ती घोटले में आला अधिकारियों के नाम सामने आए. अब सीबीआई ने आला आधिकारियों समेत 24 लोगों पर चार्जशीट फाइल की है.
कई राज्यों में 77 जगहों पर तलाशी, 61 लाख से ज्यादा नकदी मिली
सीबीआई प्रवक्ता के एक बयान का हवाला देते हुए एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि जांच कई राज्यों में फैली हुई थी जिसमें भारी तकनीकी डेटा का विश्लेषण और बड़ी संख्या में गवाहों से पूछताछ की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मामला दर्ज होने के बाद, JKSSB के कुछ अधिकारियों, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, बेंगलुरु समेत लगभग 77 जगहों पर तलाशी ली गई. 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 61.79 लाख (लगभग) रुपये नकद की वसूली की गई. एफआईआर में लगाए गए अन्य आरोपों पर बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.
चार्जशीट में आरोपितों के नाम
डॉ. करनैल सिंह (न्यायिक हिरासत में), अश्विनी कुमार (न्यायिक हिरासत में), अशोक कुमार, तत्कालीन एएसआई (पुलिस हिरासत में), जयसूर्या शर्मा (पुलिस हिरासत में), केवल कृष्ण (न्यायिक हिरासत में) हिरासत में), रमन शर्मा (न्यायिक हिरासत में), अमित कुमार शर्मा (पुलिस हिरासत में), राकेश कुमार (न्यायिक हिरासत में), सुनील शर्मा (पुलिस हिरासत में), सुरेश कुमार शर्मा (न्यायिक हिरासत में), जगदीश लाल (न्यायिक हिरासत में) कस्टडी), कश्मीर सिंह, अतुल कुमार (पुलिस हिरासत में), तरसेम लाल शर्मा (पुलिस हिरासत में), यतिन यादव, निवासी रेवाड़ी (न्यायिक हिरासत में), विकास शर्मा, अनिल कुमार (न्यायिक हिरासत में), अशोक पंडित, पवन कुमार (पुलिस हिरासत में), आशीष यादव (पुलिस हिरासत में), बजिंदर सिंह (पुलिस हिरासत में), सुलिंदर कुमार, सुरेंद्र सिंह (पुलिस हिरासत में), प्रदीप कुमार कटियार और प्रिंटिंग प्रेस के कर्मचारी (पुलिस हिरासत में).