Advertisement

QS World University Rankings 2024: दुनिया में इन भारतीय संस्थानों का बजा डंका, IIM बैंगलोर नंबर-1

QS World University Rankings 2024: आईआईएम अहमदाबाद और आईआईएम कलकत्ता को क्यूएस ग्लोबल फुल-टाइम एमबीए रैंकिंग 2024 - इंडिया में क्रमशः 53वें और 59वें स्थान पर रखा गया है.

IIM Bangalore IIM Bangalore
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

QS World University Rankings 2024: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बैंगलोर भारत का टॉप बी स्कूल है और ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर के लिए क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (डब्ल्यूयूआर) 2024 में 48वें स्थान पर है. इस सूची में स्टैनफोर्ड जीएसबी के एमबीए को टॉप स्थान मिला है जबकि व्हार्टन स्कूल और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है.  

Advertisement

एशिया के टॉप 250 संस्थानों में 10 भारतीय एमबीए कॉलेज शामिल हैं. एमबीए प्रोग्राम के लिए क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग आज जारी की गई. QS ग्लोबल फुल-टाइम एमबीए रैंकिंग 2024 में, IIM बैंगलोर ने 2023 रैंकिंग में 50वें से अपनी रैंक में सुधार किया है और 2024 में 48वें स्थान पर पहुंच गया है. IIM अहमदाबाद और IIM कलकत्ता को क्रमशः 53वें और 59वें स्थान पर रखा गया है. रोजगार के लिहाज से दो भारतीय एमबीए संस्थान दुनिया के 50 सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक हैं. 

आईआईएम बैंगलोर वैश्विक स्तर पर 39वें और एशिया में चौथे स्थान पर है, इसके बाद आईआईएम कलकत्ता 46वें और एशिया में सातवें स्थान पर है. आईआईएम अहमदाबाद और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को क्यूएस उद्यमिता और पूर्व छात्र परिणाम संकेतक के लिए टॉप 50 में रखा गया है. जबकि आईआईएम अहमदाबाद को 33वां, एशिया में दूसरा स्थान दिया गया है, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस को 43वां, एशिया में पांचवां सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है. निवेश पर रिटर्न के मामले में आईआईएम बेंगलुरु टॉप 50 में एकमात्र भारतीय एमबीए है, जिसमें इसे 31वीं रैंक पर रखा गया है. 

Advertisement

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग पर एक बयान में कहा गया है कि अपने असाधारण पूर्व छात्रों के परिणामों के कारण यह विश्व स्तर पर 31वें स्थान पर है, जिसमें यह 10वें स्थान पर है.  जबकि आईआईएम कलकत्ता को टॉप 100 में बिजनेस एनालिटिक्स में भारत के सर्वश्रेष्ठ मास्टर के लिए स्थान दिया गया है. यह इस कार्यक्रम के लिए 61-70 बैंड में आता है, आईआईएम उदयपुर आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन कार्यक्रम में अपने मास्टर के लिए 51+ रैंक पर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement