Advertisement

Railway Recruitment 2022: रेलवे में खाली पड़े हैं 2.2 लाख पद, मंत्रालय ने राज्‍यसभा में दी जानकारी

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने यह भी जानकारी दी है कि रिक्तियों का आना और भरना एक सतत प्रक्रिया है और इसे रेलवे द्वारा परिचालन आवश्यकता के अनुसार भर्ती एजेंसियों के साथ मांगपत्र देकर भरा जाता है. संभव है कि इन विभागों की भर्तियों के लिए जल्‍द नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे.

Railway Recruitment 2022: Railway Recruitment 2022:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

Railway Recruitment 2022: रेलवे मंत्रालय ने राज्‍यसभा में जानकारी दी है कि वर्तमान में रेलवे के अलग अलग विभागों में कुल 2,02,652 पद खाली पड़े हैं. इसके साथ ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने यह भी जानकारी दी है कि रिक्तियों का आना और भरना एक सतत प्रक्रिया है और इसे रेलवे द्वारा परिचालन आवश्यकता के अनुसार भर्ती एजेंसियों के साथ मांगपत्र देकर भरा जाता है. संभव है कि इन विभागों की भर्तियों के लिए जल्‍द नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे.

Advertisement

राज्‍यसभा में रेलवे मंत्रालय से सवाल किया गया कि क्‍या रेलवे में मैनपावर की कमी है? इसके जवाब में रेलमंत्री ने बताया कि भर्तियों का आना और भरा जाना एक सतत प्रक्रिया है. समय समय पर जोनल रेलवे को निर्देश दिए जाते हैं और जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्‍जाम और लिमिटेड जनरल डिपार्टमेंटल कंपटेटिव एग्‍जाम आयोजित किए जाते हैं. रेलवे द्वारा अभी 6865 स्‍टेशन मास्‍टर के पदों की भर्ती प्रक्रिया अभी जारी है.

रेलमंत्री ने कहा है कि खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए भर्ती एजेंसियों के साथ मिलकर विज्ञप्तियां निकाली जाती हैं. मंत्रालय ने टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कैटेगरी के रिक्‍त पदों की अलग-अलग जानकारी भी दी है. लिखित उत्‍तर में मंत्रालय ने बताया है कि टेक्निकल पदों पर 6,28,200 की सेंक्‍शंड स्‍ट्रेंथ है जिसमें 1,11,003 रिक्तियां हैं. वहीं नॉन-टेक्निकल पदों पर 4,52,825 की सेंक्‍शंड स्‍ट्रेंथ है जिसमें 91,649 रिक्‍त‍ियां हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement