
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट के लिए इस साल निकली भर्तियों को लेकर छात्र काफी नाराज हैं. छात्रों का आरोप है कि इतने सालों बाद रेलवे में वैकेंसी निकाली गई हैं और इनकी संख्या सिर्फ 5 हजार है. गुस्साए छात्रों ने इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सड़कों पर उतर आए हैं. रिक्तियां बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन करते हुए शहर के एक कोने से दूसरे कोने पर जा रहे हैं.
रेलवे ने निकालीं 5 हजार पदों पर वैकेंसी
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लोको पायलट पद के लिए केवल 5,697 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन भर्तियों के लिए लंबे समय से हजारों-लाखों छात्र तैयारी कर रहे हैं. रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 के ऑनलाइन आवेदन 20 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 19 फरवरी 2024 थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5,696 रिक्तियों को भरा जाएगा. आवेदकों का चयन सीबीटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. भर्ती परीक्षा की तारीख और जरूरी जानकारी जानकारी परीक्षा से उचित समय पर दे दी जाएगी.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए रेलवे द्वारा योग्य आवेदकों की कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी एएलपी भर्ती बोर्ड आरआरबी एएलपी भर्ती विज्ञापन संख्या सीईएन 01/2024 नियम के तहत अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रेलवे भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.