Advertisement

RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: इस तारीख से शुरू होंगी राजस्थान में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जारी हुई डेटशीट

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं इस बार हर दिन केवल एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक चलेंगी. इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और बिना किसी गड़बड़ी के हो सके. 

Rajasthan Board Exams Datesheet 2025 Rajasthan Board Exams Datesheet 2025
aajtak.in
  • ,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. जारी डेटशीट के अनुसार, राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू हो जाएंगी. सब्जेक्ट वाइज डेटशीट भी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. डेटशीट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

Advertisement

RBSE 10th 12th Time Table ऐसे करें चेक:

Step 1: राजस्थान बोर्ड एग्जाम का टाइमटेबल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.
Step 2: वेबसाइट की होम पेज पर News Updates के लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अब Rajasthan Board 10th or 12th Date Sheet 2025 के लिंक पर जाएं.
Step 4: अपने क्लास के अनुसार दिए लिंक पर क्लिक करें.
Step 5: डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में खुल जाएगा.
Step 6: एग्जाम डेटशीट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.

PDF देखें

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं इस बार हर दिन केवल एक शिफ्ट में ही आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक चलेंगी. इस बार परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और बिना किसी गड़बड़ी के हो सके. 

Advertisement

छात्रों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड लेकर आएं, क्योंकि एडमिट कार्ड के बिना उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा से पहले संबंधित स्कूलों में छात्रों के एडमिट कार्ड भेज दिए जाएंगे, ताकि समय रहते सभी छात्रों को यह मिल सकें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement