RBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं 09 मार्च से होंगी शुरू, यहां देखें डेटशीट और टाइम टेबल
Rajasthan Board RBSE Class 10th 12th Date Sheet and Time Table 2023: वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 09 मार्च से शुरू होगी और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. राजस्थान बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.
Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: यहां करें चेक
Rajasthan Board RBSE 10th, 12th Date Sheet 2023: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी कर दी है. वर्ष 2023 में आयोजित होने वाली सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं गुरुवार 09 मार्च से शुरू होगी और बुधवार 12 अप्रैल को समाप्त होंगी. सेकेंडरी, प्रवेशिका और समकक्ष परीक्षाएं गुरुवार 16 मार्च से शुरू होंगी और मंगलवार 11 अप्रेल को समाप्त होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी.
Advertisement
बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने राजस्थान बोर्ड सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट जारी की है. जारी शेड्यूल के अनुसार एग्जाम डेट्स यहां देख सकते हैं- राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
गुरुवार 16 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा होगी.
इस साल राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं में कुल 21,12,206 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं. इनमें सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 31 हजार 72 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 68 हजार 383 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. वहीं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5,609 और प्रवेशिका परीक्षा के लिए 7,142 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं.
Advertisement
बता दें कि आरबीएसई, बोर्ड परीक्षा 2023 पूरे सिलेबस के आधार पर आयोजित करेगा, जबकि कोविड-19 महामारी के समय के विपरीत, जब सभी के लिए इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय के बीच छात्रों पर बोझ और तनाव को कम करने के लिए सिलेबस में कटौती की गई थी.