
Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Exam 2023 Registration: राजस्थान शिक्षा विभाग ने राजस्थान बीएसटीसी प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. विभाग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर नोटिफिकेशन जारी कर इस परीक्षा (Rajasthan BSTC Pre D.El.Ed Exam 2023) की जानकारी दी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान प्री डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.
राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा 2023 के ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई से शुरू होंगे और 30 जुलाई 2023 तक चलेंगे. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 30 जुलाई तक है. परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई?
मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) परीक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट होती है. इसके अलावा आवेदक की उम्र 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों और महिलाओं को राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित प्रावधानों या नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट होगी.
How to apply Rajasthan Pre D.El.Ed Examination 2023: ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: राजस्थान प्री D.El.Ed की आधिकारिक साइट panjiakpredeled.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
स्टेप 4: लॉग इन विवरण दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें.
स्टेप 6: सब्मिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 7: आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क किसी एक पेपर के लिए 450 रुपये और दोनों पेपर के लिए 500 रुपये है. फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग या किसी अन्य ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार राजस्थान प्री डी.एल.एड की आधिकारिक साइट panjiakpredeled.in पर देख सकते हैं.
बता दें कि यह परीक्षा राज्य में प्रारंभिक शिक्षा अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम राजस्थान डीएलएड या बीएसटीसी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के आधार पर लगभग 372 डीएलएड कॉलेजों की 25 हजार सीटों पर एडमिशन होगा.