Advertisement

राजस्थान में चांसलर कुलगुरु और वाइस चांसलर होंगे प्रति कुलगुरु... भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला

राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. यहां अब यूनिवर्सिटी में अब चांसलर कुलगुरु और वाइस चांसलर प्रति कुलगुरु कहलाएंगे.

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 04 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

अब राजस्थान में यूनिवर्सिटी में चांसलर को कुलगुरु और वाइस चांसलर को प्रति कुलगुरु कहा जाएगा. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की कैबिनेट ये अहम फैसला लिया है. इसके साथ ही आज के कैबिनेट में राजस्थान डेटा पॉलिसी को भी लागू किया गया है.  

चांसलर और वीसी के पदनाम में बदलाव एक बड़ा फैसला है. अब इसे कैबिनेट से भी मंजूरी मिल चुकी है. इसके अलावा लॉजिस्ट्क और युवा नीति का भी अनुमोदन किया गया है. साथ ही राजस्थान टेक्सटाइल पॉलिसी को भी कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. राजस्थान के सीएम ने काफी पहले युवा नीति की घोषणा की थी. 

Advertisement

युवा नीति की पहले की थी घोषणा 
पहले भी कई बार सीएम भजनलाल शर्मा युवा नीति को लेकर घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि राज्य के युवाओं की प्रगति के लिए युवा नीति लाई जाएगी. इससे युवाओं को शिक्षा और रोजगार में पहले से ज्यादा सहूलियतें होंगी. इसके तहत फंडिंग, प्रशिक्षण, नौकरियां और भर्तियों को सहज और सरल बनाया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने नए पदों पर भर्तियों और पदसृजन की बात भी कही थी. अब इस कैबिनेट में युवा नीति को अप्रूवल देकर उन्होंने युवाओं की प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर दिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement