Advertisement

राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस का रिजल्ट घोषित, टॉप-10 में 9 लड़कियां शामिल, राधिका ने किया टॉप

राजस्थान HC ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. RJS रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 लड़कियां शामिल हैं. RJS भर्ती में 222 छात्रों ने परीक्षा पास की है. वहीं, कुछ अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें अदालत ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

Rajasthan High Court. (फाइल फोटो) Rajasthan High Court. (फाइल फोटो)
शरद गौतम
  • जयपुर,
  • 27 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (RJS) का रिजल्ट घोषित कर दिया है. RJS रिजल्ट के टॉप-10 अभ्यर्थियों में 9 लड़कियां शामिल हैं. हनुमानगढ़ की रहने वाली राधिका बंसल ने आरजेएस परीक्षा में टॉप किया है तो ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगरी के तनुराग सिंह चौहान ने 187.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान हासिल किया है. RJS भर्ती में 222 छात्रों ने परीक्षा पास की है.

Advertisement

राधिका बंसल ने अपने पहले ही बार में राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. राधिका ने बताया कि बारहवीं की पढ़ाई करने के बाद ही उन्होंने फैसला किया था कि उन्हें जज बना है. राधिका हनुमानगढ़ से LLB करने के बाद राजस्थान ज्यूडिशियल से आगे तैयारी में लग गई थी.

'ऑनलाइन क्लासेज से की तैयारी'

राधिका ने कहा कि उन्होंने अपने गांव में रहकर ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से RJS परीक्षा की तैयारी की. वहीं, राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा परीक्षा में हाईकोर्ट जज के PA के बेटे ने लक्ष्य सोनी ने 22वीं रैंक हासिल की है. लक्ष्य ने पढ़ाई करते हुए भी LLB में भी गोल्ड में मेडल हासिल किया था.

छात्रों ने SC में दायर की थी याचिका

हालांकि, राजस्थान ज्यूडिशियल सेवा की मुख्य परीक्षा 2024 को इस परीक्षा में शामिल 99 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है. इसे एकतीस अगस्त और एक सितंबर को राजस्थान हाईकोर्ट ने आयोजित कराई थी, जिसमें करीब 3500 छात्र शामिल हुए थे. 

Advertisement

ज्यूडिशियल सर्विस को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाले छात्रों का कहना है कि उनके अंग्रेजी पेपर में जीरो से 10 नंबर आए हैं जो कि गलत है. अंग्रेजी की कॉपियों विशेषज्ञों से फिर से चेक करें जाएं. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद अब राजस्थान हाईकोर्ट ने परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement