
हर किसी के दिन की शुरुआत चाय से होती है और दिन में जब भी चाय पीने का मौका मिले तो कोई भी टी-लवर चाय की चुस्कियां लेने से नहीं चूकता. लेकिन हैरानी की बात है कि इसी चाय ने एक बेटी के डॉक्टर बनने के सपनों पर पानी फेर दिया है. हुआ कुछ ऐसा कि एक कप ने 18 साल की दिशा शर्मा के डॉक्टर बनने की ख्वाहिश पर चाय उड़ेल दी.
इनविजिलेटर ले रहे थे चाय की चुस्की
मामला राजस्थान के जयपुर का है. जहां बस्सी कस्बे की रहने वाली 18 साल की दिशा शर्मा बीते माह 07 मई को रामनगरिया के विवेक टैक्नो स्कूल में नीट परीक्षा दे रही थीं. परीक्षा केंद्र पर टहलते हुए परीक्षक के हाथ में चाय का कप था जो चाय की चुस्कियां लेते हुए इधर-उधर घूम रहे थे. लेकिन तभी चाय का कप इनविजिलेटर के हाथ से छूटा और दिशा शर्मा की ओएमआर शीट पर जा गिरा.
नहीं हुई कोई सुनवाई
चाय गिरने से OMR शीट पर जो प्रश्नों के उत्तर लिखे थे, वे चाय फैलने से मिट गए. छात्रा दिशा शर्मा का आरोप है कि चाय गिरने से उसके 17 प्रश्नों के जवाब पूरी तरह से मिट गए. वो रोती-बिलखती रही लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी. परीक्षा के समय दिशा ने 5 मिनट का अतिरिक्त समय भी मांगा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई.
खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इसके बाद इनविजिलेटर भी घटना के बाद गायब हो गया तो प्रिंसिपल से गुहार लगाई. साथ ही परीक्षा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करके पूरी घटना के संबंध में अवगत भी करवाया. इसके बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
12वीं में थे 99.60 फीसदी नंबर
बता दें कि 12वीं में 99.60% नंबर हासिल करने वाली दिशा शर्मा का डॉक्टर बनने का सपना जब परीक्षक की गलती से टूट गया तो अब हाईकोर्ट में मामले पर विचार की याचिका दायर की गई. हाईकोर्ट ने भी उसकी याचिका पर NTA से दिशा की ऑरिजनल OMR शीट सहित पूरा रिकॉर्ड तलब किया है. वहीं, 04 जुलाई को स्कूल प्रिंसिपल को परीक्षा सेंटर से क्लासरूम के सीसीटीवी फुटेज के साथ कोर्ट में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं.
NEET 2023 परीक्षा
बता दें कि मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए अनिवार्य NEET UG 2023 परीक्षा का आयोजन 07 मई से 05 जून तक किया गया है. नीट स्कोरकार्ड के आधार पर ही कैंडिडेट्स को देश और देश के बाहर मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला मिलता है. यह देश की सबसे बड़ी प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा है जो साल में एक बार ही आयोजित की जाती है.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के जरिये एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और अन्य पैरामेडिकल कोर्सेज़ में दाखिला मिलता है. इस परीक्षा में सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र शामिल होते हैं एवं इससे एडमिशन सभी प्राइवेट एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों में होता है.