Advertisement

Raksha Bandhan 2023: 7 हजार लड़कियों से राखी बंधवाने के बाद खान सर ने कही दिल छू लेने वाली ये बात

Raksha Bandhan 2023: पटना के खान सर ने आजतक से बातचीत में कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, इसलिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बना लिया है. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा.

छात्राओं से राखी बंधवाते हुए पटना के खान सर की तस्वीर छात्राओं से राखी बंधवाते हुए पटना के खान सर की तस्वीर
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 30 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

Raksha Bandhan 2023: देशभर में मशहूर पटना के खान सर ने रक्षाबंधन के दिन करीब 7 हजार छात्राओं से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई है. चर्चित शिक्षक खान सर ने रक्षाबंधन को लेकर अपने कोचिंग में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया था. जिसमें खान सर से पढ़ने वाली अलग-अलग बैच की करीब 10 हजार  से ज्यादा छात्राएं इस कार्यक्रम में शामिल हुई थी. जहां एक-एक कर करीब 7 हजार लड़कियों ने खान सर की कलाई में राखी बांधी. 

Advertisement

इस बीच कुछ लड़कियां राखी बांधने से वंचित रह गईं. खान सर को राखी बांधने के लिए लड़कियों का उत्साह इतना था, जिससे भीड़ बेकाबू हो रही थी. उसको देखते हुए खान सर ने खुद एक-एक कर सभी लड़कियों के पास जाकर राखी बंधवाई. यह सिलसिला करीब ढाई घंटे तक चलता रहा.

इसी बीच खान सर ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने  कहा कि उनकी कोई अपनी बहन नहीं है, इसके लिए उन्होंने इन सभी को अपनी बहन बनाने का निर्णय लिया है. खान सर ने कहा कि हर साल रक्षाबंधन के दिन मैं अपनी छात्राओं से राखी बंधवाता हूं. मैं दावे के साथ कहता हूं की पूरी दुनिया में मुझसे ज्यादा राखी कोई नहीं बंधवाता होगा. खान सर ने कहा कि लड़कियां अलग-अलग जगह से हमारे यहां पढ़ने आती हैं, अपने परिवारों से दूर आती हैं, उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस ना हो इसके लिए मैं इनका भाई बनता हूं. 

Advertisement

खान सर ने कहा कि मेरी पूरी कोशिश होगी कि मैं अपनी बहनों को कामयाबी दिला सकूं, पढ़ा लिखा कर इन्हें एक अच्छे पद पर नौकरी दिला सकूं. खान सर ने कहा कि मेरी कलाई पर करीब 5 हजार से ज्यादा राखियां तो अभी बांधी गई है, कार्यक्रम खत्म होने तक 7 हजार राखियां मेरी कलाई पर होती हैं. कार्यक्रम के अंत तक खान सर के दाहिने हाथ पर इतनी राखियां थी कि खान सर को हाथ उठाने में भी काफी परेशानी हो रही थी. 

वहीं वहां मौजूद छात्राएं खान सर को दुनिया का सबसे बेस्ट टीचर, बेस्ट गुरु और बेस्ट भाई बता रही थीं. छात्राओं का कहना था कि खान सर से बेहतर भाई पूरी दुनिया में नहीं है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक खान सर सबसे बेस्ट भाई हैं. कुछ छात्राओं ने कहा कि हमें कामयाबी मिलने के बाद भी जीवनभर में खान सर को राखी बांधती रहूंगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement