Advertisement

UP Police पेपर लीक कांड का दूसरा मास्टरमाइंड रवि अत्री भी गिरफ्तार, STF ने नोएडा से दबोचा

UP Police Paper Leak: यूपी एसटीएफ को रवि अत्री के पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद हुआ है. इससे पहले एसटीएफ ने राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया था. राजीव इस केस का सबसे अहम किरदार है. 

पुलिस की गिरफ्त में रवि अत्री (टीशर्ट में) पुलिस की गिरफ्त में रवि अत्री (टीशर्ट में)
सत्यम मिश्रा/आशीष श्रीवास्तव
  • नोएडा ,
  • 10 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में एसटीएफ (STF) का एक्शन जारी है. यूपी STF ने अब एक और मुख्य साजिशकर्ता और मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. इसका नाम रवि अत्री है. उसे थाना जेवर क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर से पकड़ा गया है. रवि ने ही ट्रांसपोर्ट कंपनी टीसीआई के अंदर रखे प्रश्न पत्रों के ट्रंक बॉक्स को खोलकर सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर आउट किया था. 

Advertisement

यूपी एसटीएफ को रवि अत्री के पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद हुआ है. इससे पहले एसटीएफ ने राजीव नयन मिश्रा को गिरफ्तार किया था. राजीव इस केस का सबसे अहम किरदार है. 

यह भी पढ़ें: STF के हत्थे चढ़ा UP Police Paper Leak का मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा, पहले भी कई एग्जाम पेपर करवा चुका है लीक
  
राजीव नयन ने पूछताछ में बताया कि उसके साथ 9 लोग हैं, जो विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक कराते हैं. अकेले राजीव से ही 200 से ज्यादा लोग जुड़े हैं. ये सब पेपर लीक होने के बाद उसे अभ्यर्थियों तक पहुंचाते है. उक्त आरोपितों की पड़ताल भी एसटीएफ कर रही है. फिलहाल, एसटीएफ ने आरोपी राजीव नयन को रिमांड पर लिया है. 

Advertisement

मालूम हो कि सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद प्रदेश सरकार ने परीक्षा निरस्त कर दी थी और पूरे मामले की जांच यूपी एसटीएफ को सौंपी गई थी.  मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा के बाद अब दूसरे मास्टरमाइंड  रवि अत्री को भी पकड़ लिया गया है. 

यह भी पढ़ें: कोई डॉक्टर, कोई MBBS पास... STF के हत्थे चढ़े UP Police पेपर लीक के तीन मास्टरमाइंड, सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरी कहानी

सूत्रों के मुताबिक, रवि अत्री ने पूछताछ में बताया कि जब वह 12वीं पास कर मेडिकल की तैयारी के लिए कोटा गया था तभी पेपर लीक कराने वाले माफियाओं के संपर्क में आ गया था. वह जेल भी जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement