Advertisement

बेरोजगारों के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा तोहफा, 10वीं पास के लिए निकलेंगी बंपर भर्ती, 18 से 40 की उम्र वाले कर सकेंगे अप्लाई

उम्र और शिक्षा की योग्यता को इस तरह से रखा गया है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार इसमें हिस्सा ले सकें. इस भर्ती में लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू की जगह स्किल टेस्ट रखा गया है ताकि स्किल्ड फोर्स को वरीयता दी जाए. आवेदन की प्रक्रिया साल 2025 में शुरू होगी.

Fourth Class Posts Recruitment in Rajasthan Fourth Class Posts Recruitment in Rajasthan
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 12 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

शिक्षक भर्ती पात्रता यानी रीट परीक्षा की तारीख़ के ऐलान के बाद राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी का एक और बड़ा तोहफ़ा दिया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान सरकार में चतुर्थ श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों लिए 52,437 पदों पर वैकेंसी निकाली है. माना जाता है कि सबसे ज्यादा बेरोजगार इसी श्रेणी में हैं. लिहाज़ा उम्र और शिक्षा की योग्यता को इस तरह से रखा गया है कि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार इसमें हिस्सा ले सकें. इस भर्ती में लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू की जगह स्किल टेस्ट रखा गया है ताकि स्किल्ड फोर्स को वरीयता दी जाए.

Advertisement

कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया?

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं कक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा परीक्षा में बैठने के लिए उम्र सीमा 18 साल से लेकर 40 तक रखी गई है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि 52,453 पदों पर वैकेंसी के लिए 21 मार्च 2025 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 19 अप्रैल तक चलेगी.

ऑनलाइन होगा एग्जाम

यह परीक्षा सितंबर में ऑनलाइन आयोजित होगी. कंप्यूटर या टैबलेट के ज़रिए परीक्षा कराई जाएगी. रिज़ल्ट के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए सफल अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके अलावा एक स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा. राजस्थान सरकार के आदेश के बाद फोर्थ क्लास की परीक्षा में इंटरव्यू ख़त्म कर दिया गया है.

Advertisement

फीस और आवेदन करने का तरीका:

सामान्य वर्ग और क्रिमीलेयर के लिए: ₹600
पिछड़ा वर्ग और EWS के लिए: ₹400
अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए: ₹400

आवेदन कैसे करें:
Step 1: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
Step 2: रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर "Apply Online" पर क्लिक करें.
Step 3: आवश्यक जानकारी भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

इस भर्ती के माध्यम से राजस्थान सरकार ने बेरोजगारों को एक बड़ा अवसर प्रदान किया है. अधिक जानकारी के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement