Advertisement

स्कूल-कॉलेज कैंपस में मना सकेंगे धार्मिक त्योहार, कर्नाटक सरकार ने वापस लिया विवादित आदेश

स्कूल-कॉलेज कैंपस में रमज़ान, क्रिसमस, ईद मिलाद और संक्रांति त्योहार मनाने पर प्रतिबंध लगाए जाने वाले फैसले को वापस ले लिया गया है. समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा ने निर्देश जारी कर कहा था कि उगादि, रमज़ान, क्रिसमस, ईद मिलाद और संक्रांति त्योहारों पर विशिष्ट प्रतिबंध लगाए गए थे, लेकिन अब इन निर्देशों को रद्द कर दिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सगाय राज
  • कर्नाटक,
  • 15 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी सरकारी आवासीय स्कूल और कॉलेजों में धार्मिक त्योहारों के जश्न पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को वापस ले लिया है. कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस ने सरकारी आवासीय शैक्षणिक संस्थानों में धार्मिक त्योहारों के आयोजन पर रोक लगाने के लिए एक सर्कुलर जारी किया था. जारी सर्कुलर में स्कूल-कॉलेजों में केवल 10 राष्ट्रीय त्योहार को सेलिब्रेट करने की परमिशन दी थी और बाकी सभी धार्मिक त्योहारों मनाने से मना कर दिया था. लेकिन अब इस फैसले को रद्द कर दिया गया है.

Advertisement

समाज कल्याण मंत्री एचसी महादेवप्पा ने निर्देश जारी कर कहा था कि उगादि, रमजान, क्रिसमस, ईद मिलाद और संक्रांति त्योहारों पर विशिष्ट प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. धार्मिक त्योहार मनाए जाने पर प्राचार्यों और कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की कड़ी चेतावनी भी दी गई थी. यह परिपत्र राज्य के सभी सरकारी आवासीय विद्यालय और आवासीय महाविद्यालयों पर लागू किया जाना था. लेकिन कुछ घंटे बाद ही इस फैसले को वापस ले लिया गया. ये था सर्कुलर-

 

बता दें कि कर्नाटक में स्कूल-कॉलेजों में मनाए जाने वाले त्योहारों को लेकर चर्चा का विषय बनता रहा है. जुलाई 2023 में हासन जिले में बकरीद समारोह के दौरान स्कूली छात्रों के कथित तौर पर नमाज पढ़ने की वीडियो के बाद विवाद शुरू हो गया था. हिंदूवादी संगठन और कई लोगों ने हिंदू व ईसाई छात्रों को कुरान की आयते सुनाने के प्रबंधन के फैसले पर आपत्ति जताई थी. इससे पहले अगस्त 2022 में भी स्कूल कैंपस में धार्मिक उत्सव को ऐसी ही खबर सामने आई थी. जहां स्कूल कैंपस में गणेश चतुर्थी मनाने पर कर्नाटक वक्फ बोर्ड ने सरकार से स्कूलों में मुस्लिम छात्रों को ईद मनाने की भी छूट देने की मांग की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement