Advertisement

#ReNeet2022: ट्विटर पर उठ रही दोबारा NEET परीक्षा कराने की मांग, स्‍टूडेंट्स कर रहे ये शिकायत 

#ReNeet2022 Trends: ट्विटर पर स्‍टूडेंट्स #ReNeet2022 और #NeetPhase2 हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और एक बार और नीट परीक्षा आयोजित करने की मांग उठा रहे हैं. कैडिडेट्स शिक्षामंत्री धर्मेंन्‍द्र प्रधान को टैग कर लगातार ट्वीट कर रहे हैं.

ReNEET2022 Trends: ReNEET2022 Trends:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 19 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 17 जुलाई को आयोजित की गई है परीक्षा
  • शिक्षामंत्री को टैग कर ट्वीट कर रहे स्‍टूडेंट्स

#ReNeet2022 Trends: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट, NEET UG 2022 का आयोजन 17 जुलाई को किया जा चुका है जिसमें लगभग 18 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. स्‍टूडेंट्स लंबे समय तक परीक्षा की मांग उठाते रहे मगर एग्‍जाम निर्धारित डेट पर ही आयोजित किया गया. अदालत से भी कैंडिडेट्स को राहत नहीं मिली और एग्‍जाम पोस्‍टपोन करने की याचिका खारिज कर दी गई. अब परीक्षा खत्‍म होने के बाद जहां एक ओर स्‍टूडेंट्स को अपने रिजल्‍ट और स्‍कोरकार्ड का इंतजार है, वहीं सोशल मीडिया पर परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की मांग उठ रही है. 

Advertisement

ट्विटर पर स्‍टूडेंट्स #ReNeet2022 और #NeetPhase2 हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं और एक बार और नीट परीक्षा आयोजित करने की मांग उठा रहे हैं. स्‍टूडेंट्स का कहना है कि कुछ जगहों पर परीक्षा में गड़बड़‍ियों की बात सामने आई है जबकि कुछ सेंटर्स पर कैंडिडेट्स के साथ गलत व्‍यवहार किया गया है. सभी उम्‍मीदवारों को बराबरी का मौका देने के लिए NTA को परीक्षा दोबारा आयोजित करनी चाहिए. कैडिडेट्स शिक्षामंत्री धर्मेंन्‍द्र प्रधान को टैग कर NEET Phase 2 आयोजित करने की भी मांग कर रहे हैं. 

कैंडिडेट्स की संख्‍या के लिहाज से नीट देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. NTA जल्‍द ही एग्‍जाम के रिजल्‍ट और कट-ऑफ जारी करने वाला है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने स्‍कोरकार्ड की मदद से अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के पात्र होते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement