Advertisement

देशभर में रोजगार मेला आज, प्रधानमंत्री मोदी 70 हजार नए भर्ती युवाओं को बांटेंगे ज्‍वाइनिंग लेटर्स

Rozgar Mela: मंगलवार को देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं.

Rozgar Mela (File Photo) Rozgar Mela (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70,000 नए भर्ती किए गए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री इन युवाओं को भी संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री ऑफिस ने इस बात की जानकारी दी है. PMO ने बताया, 'प्रधानमंत्री मोदी आज 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे.'

Advertisement

नियुक्ति पत्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत वितरित किए जाएंगे. मंगलवार को देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं.

इन विभागों में होंगी भर्तियां
देशभर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी. इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय समेत अन्य विभाग शामिल हैं.

बयान में कहा गया है कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है. रोजगार मेला एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है.

Advertisement

कर्मयोगी पोर्टल पर कर सकते हैं रजिस्‍टर
नए नियुक्त किए गए लोगों को कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल 'कर्मयोगी प्रारंभ' के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है. यहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम 'कहीं भी किसी भी उपकरण' सीखने के लिए उपलब्ध कराए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement