Advertisement

Rudolf Weigl: जानें कौन हैं रूडोल्‍फ वीगल, जिनका जन्‍मदिन मना रहा है गूगल 

Rudolf Weigl Google Doodle: उन्होंने सबसे पुराने और सबसे संक्रामक रोगों में से एक - महामारी टाइफस के खिलाफ पहली बार प्रभावी टीका तैयार किया था. उनके काम को एक नहीं बल्कि दो नोबेल पुरस्कार नामांकन से सम्मानित किया गया है.

Google Doodle Today: Google Doodle Today:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 02 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • वीगल का जन्‍म प्रजेरो शहर में हुआ था
  • उनके काम को दो नोबेल नामांकन मिले हैं

Rudolf Weigl Google Doodle: गूगल आज गुरुवार को अपने डूडल के माध्‍यम पोलिश आविष्कारक, डॉक्टर और इम्यूनोलॉजिस्ट रूडोल्फ वीगल का 138वां जन्मदिन मना रहा है. उन्होंने सबसे पुराने और सबसे संक्रामक रोगों में से एक - महामारी टाइफस के खिलाफ पहली बार प्रभावी टीका तैयार किया था. उनके काम को एक नहीं बल्कि दो नोबेल पुरस्कार नामांकन से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

1883 में ऑस्ट्रो-हंगेरियन शहर प्रेज़ेरो (आधुनिक चेक गणराज्य) में जन्मे, वीगल ने पोलैंड के ल्वो विश्वविद्यालय में जीव विज्ञान की पढ़ाई की और 1914 में पोलिश सेना में एक परजीवी विज्ञानी (parasitologist) के रूप में नियुक्त हुए. पूर्वी यूरोप में लाखों लोग रिकेट्सिया प्रोवाज़ेकी जनित टाइफस से सं‍क्रमित थे जिसके प्रसार को रोकने के लिए वीगन ने दृढ़ संकल्प कर लिया.

एक समय टाइफस-संक्रमित बैक्टीरिया रिकेट्सिया प्रोवाज़ेकी के वाहक शरीर के जूं की वैक्‍सीन तलाशी जा रही थी. वीगल ने इस छोटे कीट को एक प्रयोगशाला में अनुकूलित किया अपने शोध से पता किया कि घातक जीवाणुओं को फैलाने के लिए जूँ का उपयोग कैसे किया जाता है. उन्‍होंने दशकों तक एक वैक्सीन विकसित करने की उम्‍मीद में शोध किए. 1936 में, वीगल के टीके ने अपने पहले लाभार्थी को सफलतापूर्वक टीका लगाया.

Advertisement

डूडल में वीगल को अपने हाथों में टेस्ट ट्यूब पकड़े हुए दिखाया गया है. दीवार पर एक तरफ जूँ और दूसरी तरफ एक मानव शरीर के चित्र हैं. इलस्ट्रेटर ने डूडल में माइक्रोस्कोप, बन्सन बर्नर पर बीकर और होल्डर में टेस्ट ट्यूब सभी को एक लैब टेबल पर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement