Advertisement

MCD चुनाव लड़ रहे JNU के ठेकाकर्मी को एजेंसी ने दिया कारण बताओ नोटिस!

जितेंद्र का कहना है कि अपने नामांकन के बाद से वो नियमित रूप से अपने ड्यूटी रोस्टर पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और काम पर जा रहे हैं. चुनाव प्रचार और अन्य चुनावी गतिविधियों में उनकी भागीदारी उनकी ड्यूटी के बाद हो रही है. एजेंसी का यह नोट‍िस गलत मंशा से भेजा गया है.

जेएनयू जेएनयू
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

एमसीडी चुनाव में लाडो सराय से चुनाव लड़ रहे एक दलित सफाई कर्मचारी जितेंद्र कुमार को उनके निजी नियोक्ता से कारण बताओ नोटिस मिला है. इस नोट‍िस में उनसे पूछा गया है कि क्यों न उनकी नौकरी समाप्त कर दी जाए क्योंकि वह एमसीडी चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि जेएनयू प्रशासन की ओर से हायर इस निजी एजेंसी में जितेंद्र कुमार तैनात हैं. 

Advertisement

जितेंद्र कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजकर कहा गया है कि "राजनीतिक चुनाव में भागीदारी न केवल कर्तव्यों को पूरा करने में बाधा उत्पन्न करती है, बल्कि आचार संहिता द्वारा संविदा कर्मियों के लिए राजनीतिक/विधायक/स्थानीय नगर पालिका चुनाव में भागीदारी प्रतिबंधित है. आप पोलिंग एजेंट और काउंटिंग एजेंट ड्यूटी के दौरान कार्यकर्ता चुनाव एजेंट के रूप में भी काम नहीं कर सकते हैं. 

जितेंद्र का कहना है कि अपने नामांकन के बाद से वो नियमित रूप से अपने ड्यूटी रोस्टर पर हस्ताक्षर कर रहे हैं और काम पर जा रहे हैं. चुनाव प्रचार और अन्य चुनावी गतिविधियों में उनकी भागीदारी उनकी ड्यूटी के बाद हो रही है. एजेंसी का यह नोट‍िस गलत मंशा से भेजा गया है, जो कि भव‍िष्य में भी किसी कर्मचारी को आवाज उठाने से रोकने की तैयारी है. 

Advertisement

साथ ही, देश का कोई कानून संविदा कर्मियों को मतदाता, चुनाव एजेंट या उम्मीदवारों के रूप में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने से रोकता नहीं है. जितेंद्र कुमार को शनिवार को निलंबित करके, जवाब देने के लिए सिर्फ तीन दिन का नोटिस देते हुए एजेंसी ने नौकरी से बर्खास्त करने की धमकी दी है. 

जितेंद्र कुमार ने आरोप लगया कि पहले से ही जेएनयू प्रशासन निजी ठेकेदारों के साथ मिलकर मेस, सफाई, कूड़ा-कचरा व अन्य काम में लगे ठेकाकर्मियों को समय पर वेतन नहीं देते. वेतन 4-5 महीने तक लंबित रखते हैं. जब कर्मचारी बोनस, वेतन और अन्य अधिकारों के लिए विरोध करते हैं तो वे कर्मचारियों को परेशान करते हैं और छंटनी करते हैं. अब जेएनयू प्रशासन और निजी ठेकेदार दोनों मिलीभगत से एक सफाई कर्मचारी को धमकी दे रहे हैं जो चुनाव प्रचार में अपने मुद्दों को उठाकर अन्य श्रमिकों के अधिकारों के लिए लड़ रहा है. 

जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में हमारी पार्टी राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएगी. यह कृत्य किसी व्यक्त‍ि के संवैधानिक और लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन तो है ही, साथ ही ये स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के सिद्धांत का भी उल्लंघन करता है. वहीं, भाकपा माले ने नोट‍िस के लिए एजेंसी से जितेंद्र कुमार से माफी मांगने की मांग की है. साथ ही कहा है कि एजेंसी जल्द से जल्द कारण बताओ नोटिस वापस ले. इस मामले में फिलहाल एजेंसी या जेएनयू प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल सका है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement