Advertisement

Sanskrit B.Ed M.Ed Admission 2021: संस्कृत यूनिवर्सिटी में दाख‍िले शुरू, ऐसे करें एप्लाई

Sanskrit University Admission 2021: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में संस्कृत से बीएड, एमएड व पीएचडी कोर्सेस में दाख‍िला प्रक्र‍िया शुरू हो गई है. जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन...

प्रतीकात्मक फोटो (Getty) प्रतीकात्मक फोटो (Getty)
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

Sanskrit Course Admission 2021: देश की इकलौती केंद्रीय संस्कृत‍ यूनिवर्स‍िटी में बीएड (B.Ed), एमएड (M.Ed) या पीएचडी (PhD) में आवेदन शुरू हो चुके हैं.  केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (Central Sanskrit University) दिल्ली में सत्र 2021 में इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखें भी तय हो चुकी हैं. आप ऑनलाइन जाकर वेबसाइट के जरिये आवेदन कर सकते हैं. बता दें क‍ि देश की एकमात्र संस्कृत यूनिवर्सिटी है जिसके देश के कई शहरों में कैंपस हैं जहां से आप पढ़ाई कर सकते हैं. 

Advertisement

सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी, दिल्ली संस्कृत में शिक्षा शास्त्री (बीएड संस्कृत), शिक्षा आचार्य (एमएड संस्कृत) और विद्या वरिधि (पीएचडी संस्कृत) में एडमिशन ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट के जर‍िये लिया जाएगा. यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट sanskrit.nic.in पर एडमिशन नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. 

ऐसे करें अप्लाई

इस प्रवेश परीक्षा के लिए आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 मई से शुरू हुई थी जो कि 25 जून तक जारी रहेगी. इस तय त‍िथ‍ि तक आप बिना लेट फीस के अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद लेट फीस के साथ 05 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. फीस की बात करें तो बिना लेट फीस अप्लाई करने के लिए शुल्क 2000 रुपये और बैंक प्रोसेसिंग चार्ज है. वहीं लेट फीस के साथ आपको 3000 रुपये और बैंक प्रोसेसिंग चार्ज देने होंगे. 

Advertisement

इस लिंक के जरिये देखें नोट‍िफिकेशन 

ये हैं कैंपस
मेन कैंपस - दिल्ली
श्री गंगानाथ झा कैंपस (प्रयागराज)
श्री रणबीर कैंपस (जम्मू-कश्मीर)
श्री सदाशिव कैंपस (पुरी)
गुरुवयूर कैंपस (केरल)
जयपुर कैंपस
लखनऊ कैंपस
भोपाल कैंपस
श्री राजीव गांधी कैंपस (कर्नाटक)
वेदव्यास कैंपस (हिमाचल प्रदेश)
केजे सोमैया कैंपस (महाराष्ट्र)
एकलव्य कैंपस (त्रिपुरा)
श्री रघुननाथ कृति कैंपस (उत्तराखंड)

कब होगा एंट्रेंस टेस्ट

इन कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 08 अगस्त 2021 के दिन आयोजित होगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड 15 जुलाई 2021 से डाउनलोड कर सकेंगे. ये एग्जाम ऑनलाइन मोड पर होगा फिर इसका रिजल्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा. वैसे ये टेंटेटिव शेड्यूल है जो आगे बदला जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement