Advertisement

Sarkari Naukri: सरकारी विभागों में 8.72 लाख पद खाली, केंद्र सरकार ने संसद में दी जानकारी

Sarkari Naukri: कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा राज्‍यसभा में दिए गए एक लिखित उत्तर में बताया है कि 01 मार्च, 2019 तक केंद्र सरकार के विभागों में 9,10,153 रिक्तियां और 01 मार्च, 2018 तक 6,83,823 रिक्तियां मौजूद थीं.

Sarkari Naukri 2022: Sarkari Naukri 2022:
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्‍ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST
  • केंद्र सरकार के विभागों में हैं रिक्तियां
  • सरकार ने राज्‍यसभा में दी जानकारी

Sarkari Naukri: केंद्र सरकार ने गुरुवार को राज्‍यसभा में जानकारी दी कि 01 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 8.72 लाख से अधिक रिक्त पद थे. कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा दिए गए एक लिखित उत्तर के अनुसार, 01 मार्च, 2019 तक केंद्र सरकार के विभागों में 9,10,153 रिक्तियां और 01 मार्च, 2018 तक 6,83,823 रिक्तियां मौजूद थीं.

Advertisement

लिखित उत्तर में कहा गया है कि 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के विभागों में 8,72,243 रिक्त पद थे. तीन प्रमुख भर्ती एजेंसियों - कर्मचारी चयन आयोग (SSC), संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) और रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2018-19 और 2020-21 के दौरान 2,65,468 भर्तियां की हैं.

बता दें कि रोजगार का मुद्दे इस समय देशभर में उठा हुआ है. 2019 से अटकी रेलवे की भर्तियों को लेकर बड़ा छात्र आंदोलन बिहार और यूपी के कुछ हिस्‍सों में देखने को मिला है. वहीं राजस्‍थान REET परीक्षा को लेकर भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है. केन्‍द्र सरकार खाली पड़े पदों पर जल्‍द भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement