Advertisement

Interview Tricky Questions: कौन सा जीव भूखे होने पर कंकड़-पत्थर भी खा सकता है? जानिए सही जवाब

Tricky Questions: सरकारी नौकरी पाने के लिए होने वाले इंटरव्यू में अक्‍सर उम्‍मीदवारों को परेशानी होती है, क्‍योंकि इंटरव्‍यू पैनल व्‍यावहारिक ज्ञान की भी परीक्षा लेता है. इसके लिए बड़े ही ट्र‍िकी सवाल उम्‍मीदवारों से पूछे जाते हैं. देखें ऐसे ही कुछ ट्रिकी सवालों के आसान जवाब.

Interview Tricky Question Interview Tricky Question
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

Mock Interview Questions and Answers: अगर आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पता होगा कि परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी पास करना होता है. अक्सर, इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिसका जवाब देने में अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है. ये ऐसे ट्रिकी सवाल होते हैं, जिनका जवाब कई बार आपको पता होता है लेकिन आउट ऑफ सिलेबस होते हैं. आइए जानतें हैं कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवालों के जवाब.

Advertisement

सवाल: कौन सी मछली एक आंख खोलकर सोती है?
जवाब: डॉल्फिन

सवाल: गुलाब, गेंदे और कमल में क्या समानता है?
जवाब: तीनों ही फूल हैं.

सवाल: कौन सा जीव भूखे होने पर कंकड़, पत्थर भी खा सकता है?
जवाब: शुतुरमुर्ग

सवाल: कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाब: नेडी मुर्गी

सवाल: आधा सेब कैसा दिखता है?
जवाब: आधा सेब, आधे सेब की तरह की दिखता है

सवाल: ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब: बर्फ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement