Advertisement

BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पर सत्याग्रह, अभ्यर्थियों ने किए ये तीन बड़े ऐलान

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने सत्याग्रह शुरू कर दिया है और मांगें पूरी न होने पर राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. छात्र संगठनों के समर्थन से यह आंदोलन और भी व्यापक हो गया है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी परीक्षा रद्द करने की मांग की है.

बीपीएससी प्रोटेस्ट के दौरान की एक तस्वीर बीपीएससी प्रोटेस्ट के दौरान की एक तस्वीर
aajtak.in
  • पटना,
  • 11 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST

BPSC Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद में अभ्यर्थियों ने बड़ा कदम उठाया है. सत्याग्रह पर बैठे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो राज्यभर में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

पूरे बिहार के छात्र संगठनों का समर्थन

सत्याग्रह के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्र संगठन के प्रतिनिधि अमन कुमार ने ऐलान किया कि अब इस आंदोलन को पूरे बिहार के छात्र संगठनों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा, "हमारी आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. पूरे बिहार के छात्र संगठन हमारे साथ खड़े हैं और अब इस सत्याग्रह में हिस्सा लेंगे."

Advertisement

आंदोलन और तेज करने का ऐलान

अभ्यर्थियों ने दूसरा बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बिहार बंद के आह्वान का वे समर्थन करेंगे और इसमें सक्रिय रूप से सहयोग करेंगे. आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए, नहीं तो आंदोलन और तेज होगा. बता दें कि  पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने BPSC 70वीं पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कल यानी रविवार 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया है. उन्होंने व्यापारियों से इस बंद को सफल बनाने का आग्रह किया.

यह भी पढ़ें: छात्र आंदोलन के बीच BPSC 70वीं परीक्षा की आंसर की जारी, रिजल्ट को लेकर ये है अपडेट

पदयात्रा निकालेंगे छात्र

तीसरा ऐलान करते हुए अमन कुमार ने कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो पूरे बिहार में छात्र संगठन मिलकर पदयात्रा करेंगे. यह यात्रा सरकार तक छात्रों की आवाज पहुंचाने का एक सशक्त प्रयास होगी. सत्याग्रह के पीछे अभ्यर्थियों की मुख्य मांग है कि बीपीएससी की परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाए और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए. छात्र संगठनों का आरोप है कि आयोग के निर्णयों और प्रक्रियाओं में कई खामियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए. अभ्यर्थियों का यह सत्याग्रह बिहार में छात्रों के बढ़ते आक्रोश और उनकी एकजुटता का प्रतीक बनता जा रहा है. अब यह देखना होगा कि सरकार और बीपीएससी इस पर क्या कदम उठाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: BPSC Success Story: मिट्टी-बांस का घर, मां ने खेतों में मजदूरी कर पढ़ाया, गांव का पहला 12वीं पास मंजय बना टीचर

बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम और मुख्य परीक्षा

बता दें कि बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) 13 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था. परीक्षा के दिन से अभ्यर्थी में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द और री-एग्जाम की मांग कर रहे हैं. छात्र आंदोलन के बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीपीएससी 25 से 30 जनवरी के बीच प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है और मुख्य परीक्षा अप्रैल में होगी. हालांकि आयोग ने अभी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लेकर कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया है, जो किसी भी समय जारी हो सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
 

पटना से शुभम लाल की रिपोर्ट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement