Advertisement

Rajasthan Weather: राजस्थान में बाढ़ जैसे हालात के बीच भारी बारिश की चेतावनी, दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

Rajasthan School Closed: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज (मंगलवार), 23 अगस्त को राजस्थान के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. IMD की ओर से बारिश के अलर्ट के बीच बारां जिले में दो दिन के लिए सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

Flood Like Situation Due to Heavy Rainfall Flood Like Situation Due to Heavy Rainfall
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 23 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

Heavy Rainfall Alert in Rajasthan: राजस्थान में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारी बारिश के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इस बीच मौसम विभाग ने कोटा समेत कई जिलों में 2 दिन तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के मुताबिक, कोटा संभाग में बीते दो दिन से जमकर बारिश हो रही है, जिसके निचले इलाकों में अब बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. भारी जलभराव के कारण कई गांव पानी से घिर गए हैं.

Advertisement

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज (मंगलवार), 23 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है. उदयपुर, सिरोही, पाली, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, बारां और आस-पास के जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. जबकि राजसमंद, नागौर और जोधपुर में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. 

मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के बाद बारां जिले के डीएम ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है. आदेश के अनुसार 23-24 अगस्त को भारी बारिश के अलर्ट के चलते सभी स्कूलों की छुट्टी रहेगी. बताया जा रहा है कि बारिश से उत्पन्न हालात को देखते हुए कोटा कलेक्टर ने भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी है. बूंदी जिले के स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है.

IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर एक नया गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनकर पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा है. जिसके असर से कोटा, जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी हो रही है.

Advertisement


नदियां उफान पर, कई जगह यातायात बाधित
राजस्थान की लीसिंध, चंबल, पार्वती समेत कई नदियों में उफान है. जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हैं. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से दी गई भारी बारिश की चेतावनी से लोगों की चिंता बढ़ गई है.

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement