Advertisement

School Closed: राजस्‍थान ने भी घोषित की गर्मी की छुट्टियां, शिक्षकों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

School Closed: शिक्षकों को अलर्ट मोड पर रहने और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है क्‍योंकि उन्हें आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी दी जा सकती है.

Summer Vacation in Rajasthan: Summer Vacation in Rajasthan:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 22 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • गर्मी की छुट्टियां 22 अप्रैल से 06 जून तक लागू रहेंगी
  • शिक्षकों को आपातकालीन ड्यूटी पर लगाया जा सकता है

School Closed: दिल्ली और हरियाणा के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी बुधवार 21 अप्रैल को राज्‍य के स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टि‍यों की घोषणा कर दी है. आधिकारिक आदेश के अनुसार, सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से 45 दिनों की गर्मी की छुट्टी रहेगी. राज्‍य में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के देखते हुए सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 22 अप्रैल से 06 जून तक छुट्टियां कर दी गई हैं. 

Advertisement

राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्विटर पर जानकारी दी क‍ि जो शिक्षक COVID-19 से लड़ने के अभियान में लगे हैं, वे अपने प्राधिकारी जैसे कि जिला कलेक्टर या उप-मंडल मजिस्ट्रेट की अनुमति के बाद ही छुट्टी का लाभ उठा पाएंगे. शिक्षकों को अलर्ट मोड पर रहने और जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है क्‍योंकि उन्हें आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी दी जा सकती है.

स्कूलों में घोषित ग्रीष्मावकाश के संबंध में विभागीय आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अपने और अपने परिवार का ध्यान रखें, सुरक्षित रहें। @rajeduofficial https://t.co/E6CXysDCgX pic.twitter.com/Vv6N8XNklr

— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) April 21, 2021

पिछले हफ्ते, राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने बगैर वार्षिक परीक्षाएं आयोजित किए कक्षा 6 और 7 के छात्रों को अगली क्‍लास में प्रमोट करने की घोषणा की थी. देश भर में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के बीच, राज्य बोर्ड इंटरनल मार्किंग के आधार पर कक्षा 6 और 7 के छात्रों को प्रमोट करेगा. महामारी को देखते हुए दिल्‍ली और हरियाणा में पहले ही गर्मी की छुट्टियां घोषित की जा चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement