Advertisement

School-College Exam, Sarkari Naukri 2021: एग्जाम, रिजल्‍ट और नौकरी की लेटेस्ट अपडेट्स

School-College Exam, Sarkari Naukri 2021: महामारी के चलते स्‍कूल-कॉलेजों के एग्‍जाम रद्द या स्‍थगित कर दिएi गए हैं. वहीं, कई सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाएं भी स्‍थगित की जा चुकी हैं. यहां हम आपको स्‍कूल-कॉलेज के एग्‍जाम, रिजल्‍ट और सरकारी नौकरी से जुड़ी अपडेट्स दे रहे हैं.

School College Exam, Sarkari Naukri Live: School College Exam, Sarkari Naukri Live:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 23 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

School-College Exam, Sarkari Naukri 2021: कोरोना महामारी के चलते एजुकेशन सेक्‍टर बीते कुछ महीनों में काफी प्रभावित रहा है. स्‍कूल-कॉलेजों के एग्‍जाम रद्द या स्‍थगित कर दिए गए हैं. साथ ही सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाएं भी टाली जा चुकी हैं. यहां हम आपको स्‍कूल-कॉलेज के एग्‍जाम, रिजल्‍ट और सरकारी नौकरी से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं. 

CBSE, ICSE, UP Board परीक्षाओं की अपडेट
कोरोना संकट के चलते देशभर में बोर्ड परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई थीं. बोर्ड अब एग्‍जाम्स पर फिर फैसला ले रहे हैं. CBSE, ICSE, CGBSE, UP Board समेत हर स्‍टेट बोर्ड की परीक्षा के संबंध में ताजा अपडेट यहां देखें.

Advertisement

CBSE तैयार करेगा यंग वॉरिसर्य
कोविड से लड़ाई के दौर में CBSE 18 से 30 वर्ष के प्रतिभागियों के लिए "यांग वारियर मूवमेंट" लाया है. यह युवाओं को आवश्यक सेवाओं तक पहुंच को बढ़ावा देने ,वैक्सीन रजिस्‍ट्रेशन और मिथ बस्टिंग की ट्रेनिंग देगा. इससे जुड़ने के लिए व्हाट्स एप पर YWA लिखकर 96504-14141 पर मैसेज भेजें. मूवमेंट में आंदोलन में शामिल होने पर 10 या अधिक युवाओं को और शेयर कर सकते हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर  #IamYoungWarrior लिखकर पांच दोस्तों को टैग करें. पूरी जानकारी यहां देखें.

गुजरात के सरकारी स्‍कूलों में शिक्षकों  की भर्ती
समग्र शिक्षा अभियान (SSA) गुजरात ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर स्कूल शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssarms.gipl.in पर 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं. पूरी जानकारी यहां देखें.

Advertisement

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के आवेदन 25 जून तक
NLU यानी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा (ILET) 2021 को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 20 जून को आयोजित होनी थी. परीक्षा स्थगित करने के साथ ही NLU ने रजिस्ट्रेशन की लास्‍ट डेट भी 25 जून तक बढ़ा दी है. अभ्यर्थी NLU की वेबसाइट nludelhi.ac.in पर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. आधिकारिक नोटिस यहां देखें

NTPC भर्ती के लिए रजिस्‍ट्रेशन शुरू
National Thermal Power Corporation इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थियों के लिए जॉब ड्राइव चलाएगा. इसमें GATE स्कोर को प्राथमिकता मिलेगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 06 जून निर्धारित की गई है. अभी रजिस्‍ट्रेशन करने के लिए यहां क्लिक करें

जीवाजी यूनिवर्सिटी के लिए 29 मई तक रजिस्‍ट्रेशन
कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक नामांकन नहीं करा पाए छात्र, अब 29 मई तक ऑनलाइन नामांकन करा पाएंगे. जीवाजी यूनिवर्सिटी ने इसके लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी है. डिप्टी रजिस्ट्रार राजीव मिश्रा के अनुसार कुछ छात्रों का नामांकन अब तक नहीं हो पाया था इसलिए उन्हें एक और अवसर दिया जाएगा. आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

(रांची एवं भोपाल से  रविशपाल सिंह और गुना से विकास दीक्षित के इनपुट के साथ)

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement