Advertisement

यूपी: 34 बच्‍चों के लिए स्‍कूल में 7 टीचर, औचक निरीक्षण में डीएम हैरान

UP School: प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक टीचर औऱ उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 बच्‍चों पर एक टीचर का प्रावधान है. यूपी के इस स्‍कूल में 34 बच्‍चों के लिए 7 टीचर तैनात हैं जिसमें 2 शिक्षामित्र हैं. DM ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

UP School UP School
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक सरकारी स्कूल में एक चौकाने वाला मामला उस समय सामने आया है जब DM ने स्‍कूल का औचक निरीक्षण किया. यहां कक्षा 1 से 8 तक में इनरोल्ड महज 34 छात्रों को पढ़ाने के लिए 7 अध्यापकों की तैनाती की गई है. इनमें 5 अध्यापक और 2 शिक्षामित्र शामिल हैं जो काफी आश्चर्यजनक है.

निरीक्षण में एक शिक्षामित्र हस्ताक्षर कर गायब मिली. स्टूडेंट्स और टीचर्स के सरकारी मानक की बात करें तो प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चों पर एक टीचर और उच्च प्राथमिक विद्यालय में 35 बच्‍चों पर एक टीचर का प्राविधान है. यह विद्यालय संविलियन विद्यालय है जो कक्षा 1 से 8 तक संचालित है.

Advertisement

DM जे पी सिंह ने बताया कि निरीक्षण में 34 बच्‍चे इनरोल्ड हैं और उसके सापेक्ष 19 बच्चे उपस्थित मिले. टीचरों की संख्या 7 है जो काफी आश्चर्यजनक है. इसके अलावा यहां मिशन काया-कल्प के तहत कुछ भी काम नहीं हुआ है. खिड़कियां टूटी हैं, बाउंड्री नहीं है, टाईल्स नहीं लगे हैं. यहां पर एक अध्यापक के लिए पांच बच्चे भी नहीं हैं. इसमें परिवर्तन किया जाएगा और जो इसके लिए उत्तरदायी है उनकी जवाबदेही तय की जाएगी.

गौरतलब है कि बैतालुपर विकासखंड स्थित संविलियन विद्यालय भगवानपुर के DM द्वारा शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया तो यह सामने आया कि यहां केवल 34 बच्चों का नामांकन है और उपस्थित 19 है. इसके अलावा यहां पर शिक्षा मित्र रूबी यादव हस्ताक्षर कर गायब मिलीं जिनका एक दिन का मानदेय काटने के निर्देश दिए गए. मिशन काया कल्प के 19 पैरामीटर्स हैं लेकिन कोई काम नहीं कराया गया है. यहां तक कि स्‍कूल की बाउंड्री वाल भी नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement