Advertisement

School Reopen: दो दिन बाद खुल रहे स्कूल, जानें नियम और कैसी हो रही तैयारी

aajtak.in | 18 सितंबर 2020, 1:41 PM IST

21 सितंबर से देश भर के 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का एसओपी जारी हुआ है. आइए जानें देशभर में कैसी चल रही है तैयारी और छात्रों-अभ‍िभावकों-टीचर्स-स्कूल के लिए गाइडलाइन जानें.

पूरे देश में 9वीं से 12वीं तक स्कूल खोलने की तैयारी हो रही है. इस बीच गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर अलग अलग राय है. गुजरात सरकार ने कोरोना मामलों को देखते हुए 21 सितंबर से स्कूल खोलने से इंकार कर दिया है, वहीं दिल्ली सरकार ने अभ‍िभावकों से उनकी राय मांगी है. 

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

किस-किसको मिलेगी स्कूल जाने की इजाजत 

Posted by :- Mansi Mishra

अभी नये नियम के अनुसार सभी को तत्काल परिसर में वापस नहीं बुलाया जाएगा. फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने का विकल्प दिया गया है, वैसे उनके पास ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ने का भी ऑप्शन है. स्कूल केवल उन छात्रों के लिए खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं है या दूसरी प्रॉब्लम्स का सामना कर रहे हैं. 

1:41 PM (4 वर्ष पहले)

स्कूल में फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइंस 

Posted by :- Mansi Mishra

गाइडलाइन में बताया गया है कि कक्षा में सिट‍िंग अरेंजमेंट भी बदला जाएगा. यहां छात्र एक दूसरे से छह फ‍िट की दूरी में बैठेंगे. इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए. कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा. टीचिंग फैकल्टी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.

1:40 PM (4 वर्ष पहले)

21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत 

Posted by :- Mansi Mishra

सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने ट्विटर हैंडल पर गाइडलाइंस साझा की.स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोजीसर (SOP) जारी कर दिया है. टेक्निकल प्रोग्राम्स में कोर्स कराने वाले इन संस्थानों को 21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत मिल गई है.

12:54 PM (4 वर्ष पहले)

सेनेटाइज करने के टाइम स्लॉट होंगे

Posted by :- Mansi Mishra

विद्यालय परिसर के भीतर कमरों या खुली जगहों में एक्ट‍िविटी कराई जाएं. इसके अलावा स्कूल में कुर्सियों, डेस्क आदि के बीच 6 फीट की दूरी सुनिश्चित करने के लिए बैठने की व्यवस्था की जाए. स्कूल में सैनिटाइजेशन के लिए टाइम स्लॉट बनाए जाएं. 

Advertisement
12:53 PM (4 वर्ष पहले)

स्कूलों में हो रही ये तैयारी

Posted by :- Mansi Mishra

COVID की जांच के लिए थर्मल गन, अल्कोहल वाइप्स या 1% सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल और डिस्पोजेबल पेपर टॉवल, साबुन, आईईसी सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति प्रदान करें. किसी भी रोगग्रस्त व्यक्ति के ऑक्सीजन स्तर की जांच के लिए पल्स ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करनी चाहिए. स्कूल प्रशासन पर्याप्त कवर किए गए डस्टबिन और कचरा डिब्बे की उपलब्धता सुनिश्चित करें. 

12:53 PM (4 वर्ष पहले)

इनकी सप्लाई पूरी होनी चाहिए 

Posted by :- Mansi Mishra

पर्सनल प्रोटेक्शन की चीजें जैसे फेस कवर, मास्क, हैंड सैनिटाइजर्स आदि का बैकअप स्टॉक होना जरूरी है. ये सारी चीजें मैनेजमेंट ही टीचर्स और एम्प्लाई को उपलब्ध कराएगा. शिक्षण संकाय यह सुनिश्चित करेगा कि वे स्वयं और छात्र शिक्षण / मार्गदर्शन गतिविधियों के संचालन के दौरान मास्क पहनते हैं. 

9:16 AM (4 वर्ष पहले)

बंद रहेंगे स्वीमिंग पूल 

Posted by :- Mansi Mishra

स्कूल के जिमनेजियम को भी स्वास्थ्य मंत्रालय की पूरी गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. इसके अलावा स्वीमिंग पूल कहीं भी नहीं खुलेंगे. ये पहले की तरह ही बंद रहेंगे.

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

क्लास रूम में मेन्टेन करना होगा टेंप्रेचर 

Posted by :- Mansi Mishra

एयर-कंडीशनिंग और वेंटिलेशन के लिए सभी एयर कंडीशनिंग उपकरणों की तापमान सेटिंग 24-30 डिग्री सेल्सियस की सीमा में होनी चाहिए. इसके अलावा सापेक्ष आर्द्रता (relative humidity) 40-70% की सीमा में होनी चाहिए. क्लासरूम में ताजी हवा जरूरी है. 

8:53 AM (4 वर्ष पहले)

बदला होगा स्कूल का माहौल 

Posted by :- Mansi Mishra

स्कूल असेंबली, स्पोर्ट्स व अन्य इवेंट में भीड़भाड़ पर सख्ती से रोक होगी. स्कूल को किसी भी आपात स्थिति में संपर्क करने के लिए शिक्षकों / छात्रों / कर्मचारियों को राज्य के हेल्पलाइन नंबर और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के नंबर आदि भी बोर्ड पर डिस्प्ले करने होंगे. 

Advertisement
8:52 AM (4 वर्ष पहले)

अल्टरनेटिव कैलेंडर में है ये खास बात

Posted by :- Mansi Mishra

एनसीईआरटी का सिलेबस फॉलो करने वाले 9वीं से 12वीं के बीच के सभी छात्रों के लिए ये कैलेंडर लागू होगा. इस कैलेंडर का उद्देश्य घर से पढ़ाई करने वाले छात्रों को टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का प्रयोग करके शिक्षा देना है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से ये अल्टरनेटिव कैलेंडर साझा किया गया है.

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

कैसे फिर से खुलेंगे स्कूल 

Posted by :- Mansi Mishra

सभी परिसरों को फिर से खोलने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना होगा. खासकर ज‍िन परिसरों को COVID केंद्र बनाया गया था. उन परिसरों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन वाले पदार्थों से साफ करना होगा.

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

कौन से कॉलेज और स्कूल खुलेंगे

Posted by :- Mansi Mishra

जो स्कूल और कॉलेज कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वही सरकारी नियमों के अनुसार खुलेंगे. परिसरों के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की अनुमति नहीं होगी. बुजुर्ग, गर्भवती माताएं, ज्यादा बीमारियों वाले लोग जो हाई रिस्क में हैं, उन्हें परिसर में नहीं बुलाया जाएगा. 

8:50 AM (4 वर्ष पहले)

खोले जाएंगे लैब?

Posted by :- Mansi Mishra

कॉलेजों में प्रयोगशालाएं खुली होंगी. प्रशिक्षु छह फीट की दूरी से उपकरण इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा जिमनैजियम सीमित क्षमताओं के साथ खुले रहेंगे और कॉलेजों और स्कूलों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. स्कूलों के लिए, सुबह की असेंबली की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्र आपस में कोई चीज शेयर नहीं कर पाएंगे. 

8:50 AM (4 वर्ष पहले)

जानिए क्या होगा मोड ऑफ एजुकेशन 

Posted by :- Mansi Mishra

अभी फिजिकल टीचिंग को लेकर न तो स्कूलों और न ही कॉलेजों को अनुमत‍ि दी गई है. दोनों की अभी ऑनलाइन शिक्षा जारी रखनी होगी और उन्हें एक हाइब्रिड मॉडल का पालन करना होगा. आधिकारिक नोटिस में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंपसों में भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूलों और कॉलेजों दोनों को अपने एकेडमिक कैलेंडर को संशोधित करने के लिए कहा है.

Advertisement
8:49 AM (4 वर्ष पहले)

केंद्रीय श‍िक्षामंत्री की टीचर्स से है ये अपील 

Posted by :- Mansi Mishra

केद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी टीचर्स से अपील की है कि वे घर पर भी खुद को सुरक्षित रखें और छात्रों को घर से सीखने में मदद करें. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसके लिए वे अपने मोबाइल फोन, एसएमएस, टेलीविजन, रेडियो और तमाम सोशल मीडिया टूल्स का इस्तेमाल करें. 

8:47 AM (4 वर्ष पहले)

NCERT का अल्टरनेट‍िव एकेडमिक कैलेंडर जारी

Posted by :- Mansi Mishra

शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए वैकल्पिक कैलेंडर लॉन्च कर दिया है. इस कैलेंडर में हफ्तेवार आठ हफ्ते का शेड्यूल दिया गया है. इस 8 हफ्ते के वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर को सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स के लिए एनसीईआरटी (NCERT) द्वारा बनाया गया है.

8:40 AM (4 वर्ष पहले)

सोनीपत के स्कूलों में चली ट्रायल क्लास

Posted by :- Mansi Mishra

बता दें कि हाल ही में हरियाणा सरकार ने सोनीपत जिले के दो स्कूलों में ट्रायल के तौर पर बच्चों की क्लासेज लगवाना शुरू किया. इस प्रयोग के साथ ही स्कूलों के संचालन के लिए एक निर्धारित नियमावली भी बनाई गई थी, जिससे कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार, स्कूलों को स्टूडेंट्स के लिए खोला जा सके. 

8:39 AM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में खुलेंगे स्कूल, SOP न मानने वाले पर होगा मुकदमा 

Posted by :- Mansi Mishra

प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को स्वेच्छा से स्कूल आने की अनुमति दी गई है. प्रदेश सरकार ने स्कूल खोलने को लेकउ एक एसओपी जारी की है. सरकार ने कहा है कि एसओपी का अनुपालन पूरी सख्ती से कराया जाएगा और इसका उल्लंघन करने वालों पर मुकदमा भी किया जाएगा. 

8:37 AM (4 वर्ष पहले)

झारखंड में भी स्कूल खोलने की तैयारी तेज 

Posted by :- Mansi Mishra

झारखंड सरकार ने केंद्र की गाइडलाइंस का पालन करते हुए स्‍कूल खोलने की तैयारी शुरू कर दी है. फिलहाल स्‍कूलों के स्विमिंग पूल बंद रहेंगे और कोई असेंबली या स्‍पोर्ट्स ऐक्टिविटी भी नहीं होगी. क्‍लासेज में दो बच्‍चों के बीच 6 फीट की दूरी रखना जरूरी होगा. 

Advertisement
8:35 AM (4 वर्ष पहले)

बिहार में भी हो रही स्कूल खोलने की तैयारी 

Posted by :- Mansi Mishra

30 सितंबर तक के लिए सभी स्‍कूल और कॉलेज बंद रखे गए हैं. वहीं पटना डीएम ने कंटेनमेंट जोन के बाहर क्लास 9 से 12वीं तक के स्‍कूल खोलने की इजाजत दे दी है. इसके लिए प्रशासन की ओर से एसओपी भी जारी कर दिया गया है.

8:34 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी सरकार ने कहा- छात्रों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता

Posted by :- Mansi Mishra

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने एक बयान में कहा कि बढ़ते कोरोना मामलों के चलते 21 सितंबर से स्कूलों के आंशिक रूप से फिर से खुलने की संभावना बहुत ही कम है. स्कूलों को आंशिक रूप से कार्य करने की अनुमति इस महीने तो नहीं दी जा सकत. इसकी वजह हमारी प्राथमिकता में छात्रों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और इससे समझौता नहीं किया जा सकता है. 

8:33 AM (4 वर्ष पहले)

यूपी में 21 सितंबर से स्कूल खुलने की उम्मीद कम, ये है वजह 

Posted by :- Mansi Mishra

केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने की इजाजत दे दी है लेकिन यूपी सरकार इसे लेकर अभी असमंजस में है. इसकी वजह प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस हैं. 

8:30 AM (4 वर्ष पहले)

कर्नाटक में भी 21 स‍ितंबर से खुलेंगे स्कूल, ये होगी शर्त 

Posted by :- Mansi Mishra

कर्नाटक सरकार ने 21 सितंबर से स्कूल कॉलेज खोलने का फैसला लिया है, लेकिन ये आंश‍िक रूप से खुलेंगे. अध‍िकारिक सूत्रों ने कहा है कि 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल तो खोले जा रहे हैं, लेकिन स्टूडेंट्स पर स्कूल आने का कोई दबाव नहीं है. ये पूरी तरह से अभ‍िभावकों की स्वेच्छा पर है कि वो भेजना चाहते हैं या नहीं. 

8:25 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में भी खुल रहे स्कूल, प्राइवेट स्कूलों ने मांगी पेरेंट्स की राय 

Posted by :- Mansi Mishra

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर से स्कूल खुलने के दौरान मंत्रालय की गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. इसे देखते हुए दिल्ली के निजी स्कूलों ने 9वीं से 12वीं के छात्रों के माता-पिता से संपर्क करना शुरू कर दिया है. स्कूल अभ‍िभावकों से रायशुमारी कर रहे हैं कि वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं या नहीं. 
 

Advertisement
8:21 AM (4 वर्ष पहले)

ऐसे लगेगी अटेंडेंस

Posted by :- Mansi Mishra

स्कूल प्रशासन की ओर से बायोमीट्रिक उपस्थिति के बजाय कॉन्टैक्ट लेस अटेंडेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा 6 फीट के अंतर को दर्शाते हुए फर्श तैयार किया जा सकता है. इसी तरह, स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया (रिसेप्शन एरिया सहित), और अन्य जगहों (मेस, लाइब्रेरी, कैफेटेरिया, आदि) में भी सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करना जरूरी होगा. 

8:19 AM (4 वर्ष पहले)

पेरेंट्स की ल‍िख‍ित इजाजत होगी जरूरी 

Posted by :- Mansi Mishra

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं. नए एसओपी के अनुसार, स्टूडेंट्स अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन ले सकते हैं. लेकिन ये उनकी स्वेच्छा पर है यानी अगर वे जाना चाहते हैं, तभी जाएं, उनपर स्कूल जाने का कोई दबाव नहीं है. इसके ल‍िए पेरेंट्स की ल‍िख‍ित अनुमत‍ि जरूरी होगी.  

8:18 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट में गुजरात में नहीं खुलेंगे 21 सितंबर से स्कूल

Posted by :- Mansi Mishra

गुजरात में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राज्य सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए 21 सितंबर से स्कूल न खोलने का फैसला किया है. बता दें कि केंद्रीय श‍िक्षा मंत्री ने 21 सितंबर से देश भर में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने को कहा था. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम) जारी किया था. जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार देश भर में स्कूल खोले जाने थे.