Advertisement

बिहार: स्‍कूल खुलने के पहले दिन रही सख्‍ती, बिना मास्‍क वालों की नो एंट्री

बिहार में नौवीं से बारहवीं कक्षा के लिए आज पहले दिन स्कूल खुले. स्‍कूल में छात्रों को बिना मास्क के स्कूल में घुसने की इजाजत नहीं थी. जानिए पहले दिन का हाल.

बिहार में पहले दिन खुले स्‍कूल (Photo Credit: Rohit Kumar Singh) बिहार में पहले दिन खुले स्‍कूल (Photo Credit: Rohit Kumar Singh)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

नौ महीने तक कोविड-19 महामारी की वजह से बंद रहने के बाद बिहार के सभी स्कूल, सरकारी और निजी आज फिर से खुल गए हैं. बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार रोजाना कक्षा में केवल 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति ही होगी. महामारी के दौर में किस तरीके से बिहार के स्कूल संचालित हो रहे हैं इसका जायजा लेने के लिए आजतक ने पटना के मिलर स्कूल पहुंचकर वस्तु स्थिति को जानने की कोशिश की.

Advertisement

मिलर स्कूल में नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ाई शुरू हो चुकी है हालांकि तकरीबन हर कक्षा में 50 फ़ीसदी बच्चों की उपस्थिति नहीं है. हर कक्षा में बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने भी मास्क लगाकर रखा था.

मिलर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आजाद चंद्रशेखर प्रसाद चौरसिया ने बताया कि उन्होंने बिहार सरकार के निर्देशानुसार स्कूल में सभी प्रकार के इंतजाम किए हैं जिसमें मास्क और सैनिटाइजर मौजूद है. डॉ. चौरसिया ने बताया कि क्योंकि कोरोला काल में में स्कूल खुलने का आज पहला दिन था इसीलिए बहुत सारे अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने में हिचकिचाहट दिखाई है.

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने बताया कि जैसे जैसे बच्चे स्कूल में आते जाएंगे वैसे-वैसे अन्य अभिभावकों का भी हौसला बढ़ेगा और क्लास में बच्चों की उपस्थिति बढ़ेगी. मिलर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. आजाद चंद्रशेखर प्रसाद चौरसिया ने कहा क‍ि मैं उत्साहित हूं कि पहले दिन इतने सारे बच्चे स्कूल आए हैं. हालांकि अभी छात्रों की संख्या काफी कम है मगर मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और ज्यादा बच्चे स्कूल आएंगे. बिहार सरकार ने जो दिशा निर्देश जारी की है उनका स्कूल में पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है.

Advertisement

नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र गोलू कुमार ने कहा कि वह दोबारा से स्कूल आकर काफी खुश है. गोलू कुमार ने बताया कि स्कूल बंद रहने के दौरान ऑनलाइन क्लास होती थी मगर बहुत ज्यादा उसे कुछ समझ में नहीं आता था. इस वजह से अब स्कूल खुल जाने से वह ज्यादा पसंद है.

नौवीं कक्षा के छात्र गोलू कुमार ने कहा क‍ि कोरोना की वजह से जब स्कूल बंद थे तो ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती थी मगर हमें बहुत ज्यादा समझ में नहीं आता था. अब स्कूल आकर पढ़ाई कर रहा हूं और चीजें भी ज्यादा समझ में आ रही है. मन में कोरोना को लेकर थोड़ा डर जरूर है मगर हम नियमों का पूरा पालन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement