
School Reopen: तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में कोरोना महामारी की घटती रफ्तार को देखते हुए अब स्कूल- कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थान 01 जुलाई से खोले जाएंगे. राज्य सरकार ने घोषणा की है कि सभी स्कूल, जूनियर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, टेक्निकल कॉलेज तथा अन्य शैक्षणिक संस्थान गुरुवार 01 जुलाई से खोले जाएंगे.
शैक्षणिक संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए खोला जा रहा है. स्कूल में अभी केवल टीचिंग स्टाफ को आने की अनुमति होगी तथा अधिकतम 50 फीसदी टीचिंग स्टाफ स्ट्रेंथ को ही स्कूल आने की अनुमति होगी. ऐसा निर्देश शिक्षण संस्थानों को दिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जा सके. स्कूल-कॉलेज अपने अनुसार टीचर्स को रोटेशन के आधार पर बुला सकेंगे.
शिक्षण संस्थान ऑनलाइन, डिजिटल, TV/T-SAT माध्यमों से पढ़ाई कराएंगे. स्टूडेंट्स अभी ऑनलाइन और डिजिटल माध्यम से ही पढ़ाई जारी रखेंगे और उनके फिजिकल क्लासेज़ अभी शुरू नहीं की गई हैं. स्टूडेंट्स के लिए ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू करने पर राज्य सरकार जल्द फैसला ले सकता है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए स्कूलों को बंद किया गया था.