Advertisement

Reopening Schools: देशभर में जल्‍द खुलेंगे स्‍कूल! केंद्र सरकार जारी कर सकती है एडवाइजरी

Reopening Schools Update: देशभर में कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से स्‍कूल बंद हैं. कुछ राज्‍यों में आंशिक रूप से क्‍लासेज़ शुरू की गईं मगर उन्‍हें दोबारा बंद करना पड़ा. विशेषज्ञों का मानना है कि अब समय आ गया है कि बच्‍चे वापस स्‍कूल जाना शुरू करें.

School Reopen Update: School Reopen Update:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 28 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • देशभर के स्‍कूल लंबे समय से बंद हैं
  • 2021 में बोर्ड एग्‍जाम भी रद्द किए गए हैं

Reopening Schools Update: देशभर में 15 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए Covid-19 टीकाकरण अभियान की गति बढ़ाने के साथ, केंद्र सरकार जल्द ही देश भर में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए एक एडवाइज़री जारी कर सकती है. एजेंसी के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह से देश भर में स्कूल खोलने के तौर-तरीकों पर सुझाव देने और इसकी तैयारी करने को कहा है.

Advertisement

सूत्रों ने कहा, "कोविड-19 ने सभी आयु वर्ग के बच्चों को प्रभावित किया है. हालांकि, बच्चों में मृत्यु दर और बीमारी की गंभीरता नगण्य है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना ​​है कि बच्चों के स्कूलों में लौटने का समय आ गया है." जब से COVID-19 महामारी का प्रसार हुआ है, तब से स्कूल बंद हैं. कुछ राज्यों ने आंशिक रूप से बीच बीच में स्कूल खोले लेकिन व्यापक रुप से अभी तक कक्षाएं शुरू नहीं हो पाई हैं. 

एक अन्‍य सूत्र ने बताया कि यह राज्यों को तय करने की छूट होगी कि वे स्कूल खोलने के लिए तैयार हैं या नहीं.शीर्ष सूत्रों ने एजेंसी को यह भी बताया है कि केंद्र Covid-19 प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन के साथ स्कूलों को फिर से खोलना चाहता है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था और 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र आबादी का टीकाकरण 01 मई, 2021 से शुरू हो चुका है. 

Advertisement

टीकाकरण का अगला चरण 03 जनवरी से 15 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए शुरू हुआ था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में, देश में 95 प्रतिशत पात्र आबादी को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है. जल्‍द ही केन्‍द्र सरकार के निर्देश के बाद बच्‍चे वापस स्‍कूल लौट सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement