Advertisement

सोमवार से बदलेगी पंजाब के स्‍कूलों की टाइमिंग, ऐसे होगी प्री-बोर्ड की तैयारी

School Timing in Punjab: स्‍कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और उनमें प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद छात्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. अब स्कूल टाइमिंग में बदलाव के बाद, छात्रों और शिक्षकों को फाइनल रिवीजन के लिए एक अतिरिक्त घंटा मिलेंगे, जो उन्हें तैयारी को सुधारने में मदद करेगा.

Punjab Schools Reopen Punjab Schools Reopen
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 9 महीने बाद जनवरी में पंजाब में दोबारा खुले स्कूल
  • नई टाइमिंग सोमवार 22 फरवरी से लागू होगी

School Timing in Punjab: पंजाब राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने शुक्रवार 19 फरवरी को जानकारी दी कि पंजाब के सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों की टाइमिंग 22 फरवरी से बदल जाएगी. शिक्षा विभाग द्वारा जारी एक बयान में सिंगला ने कहा, प्राइमरी स्‍कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और मिडिल, हाई और सीनियर सेकेण्‍डरी स्‍कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक चलेंगे. एजेंसी के अनुसार, स्‍कूलों में नई टाइमिंग सोमवार 22 फरवरी से लागू होगी.

Advertisement

शिक्षामंत्री ने कहा कि यह वार्षिक परीक्षाओं से पहले फाइनल रिवीज़न का समय है, और माता-पिता और शिक्षकों की लगातार मांग के बाद, विभाग ने स्कूल का समय बदलने का फैसला किया है. स्कूलों को फिर से खोलने से पहले, विभिन्न माध्यमों से ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था, जो शिक्षकों और छात्रों के बीच सोशल डिस्‍टेंसिंग रखने के लिए जरूरी है.

उन्‍होंने कहा, "स्‍कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और उनमें प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद छात्रों की तैयारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. अब स्कूल टाइमिंग में बदलाव के बाद, छात्रों और शिक्षकों को फाइनल रिवीज़न के लिए एक अतिरिक्त घंटा मिलेंगे, जो उन्हें तैयारी को सुधारने में मदद करेगा."

कोरोना महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बाद राज्‍य में 9 महीने बाद जनवरी में स्‍कूल दोबारा खोले गए हैं. स्‍कूलों में कोरोना संबंधी दिशानिर्देशों का सख्‍ती से पालन अनिवार्य है और केवल मास्‍क, सेनिटाइज़र के साथ ही छात्रों को स्‍कूल में एंट्री दी जा रही है. स्‍कूल परिसर में सोशल डिस्‍टेंसिंग का कड़ाई से पालन भी अनिवार्य है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement