Advertisement

School News: अभी बंद नहीं होंगे स्‍कूल, 50 प्रतिशत अटेंडेंस के साथ चलेंगी क्‍लास, इस राज्‍य ने लिया फैसला

School- College News: मध्य प्रदेश में सभी कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल संचालित रहेंगे. राज्य में कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला 4-5 दिनों में समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा.

School News: School News:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST
  • 50 प्रतिशत रहेगी क्‍लासों में अटेंडेंस
  • अधिकांश राज्‍यों में बंद हो चुके हैं स्‍कूल

School News: मध्य प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि राज्‍य के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि फिलहाल सभी कक्षाओं के लिए 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल संचालित होते रहेंगे. उन्‍होंने कहा कि महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला 4-5 दिनों में समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा.

Advertisement

मुख्‍यमंत्री ने कहा, "मध्य प्रदेश में दैनिक कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, हम स्थिति की सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं और आने वाले दिनों में स्थिति के अनुसार और अधिक प्रतिबंध लगाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा. भोपाल, इंदौर और अन्य जिलों में मामलों की संख्‍या बढ़ रही है जो निश्चित रूप से चिंता का विषया है, लेकिन राज्य में कुल मिलाकर COVID की स्थिति नियंत्रण में है. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल अभी जारी रहेंगे."

राज्य के हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई थी. देश में रिकॉर्ड गति से बढ़ रहे मामलों की संख्या के साथ, पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में स्कूल अभी के लिए बंद कर दिए गए हैं. 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान भी शुरू किया गया है और देश में अब तक 2 करोड़ से अधिक बच्चों को इसकी पहली खुराक मिल चुकी है.

Advertisement

मध्य प्रदेश में सोमवार को 2,317 नए कोरोना मामले दर्ज किए, जिससे साथ ही कुल एक्टिव केसेज़ की गिनती 8,599 हो गई है. सोमवार को दर्ज किए गए नए मामलों में से इंदौर और भोपाल में 645 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद ग्वालियर (291), जबलपुर का स्थान रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement