Advertisement

Delhi School Update: स्‍कूल खोलने की मांग को लेकर दिल्‍ली सचिवालय-ITO पर पैरेंट्स और टीचर्स का प्रर्दशन

Delhi School Update: टीचर्स और पैरेंट्स का कहना है कि राष्‍ट्रीय राजधानी में लंबे समय से स्‍कूल बंद हैं, जिसके चलते बच्‍चों की पढ़ाई के साथ साथ मानसिक विकास को भी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में ऑफलाइन क्‍लासेज़ जल्‍द शुरू कर दी जानी चाहिए.

Delhi School Update: Delhi School Update:
श्रुतिका
  • नई दिल्‍ली,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST
  • महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में खुल गए हैं स्‍कूल
  • यूपी में 06 फरवरी तक बंद हैं शैक्षणिक संस्‍थान

Delhi School Update: दिल्‍ली में अब शैक्षणिक संस्‍थानों को खोलने की मांग तेज होती जा रही है. दिल्‍ली सचिवालय और  ITO पर पैरेंट्स और टीचर्स का प्रदर्शन जारी है. मांग की जा रही है अन्‍य राज्‍यों की तरह अब दिल्‍ली में भी स्‍कूल-कॉलेज ऑफलाइन क्‍लासेज़ (Offline Classes) के लिए खोल दिए जाएं. पिछले सप्‍ताह हुए कोरोना समीक्षा बैठक में दिल्‍ली प्रशासन ने अभी स्‍कूलों को खोलने से इंकार कर दिया है, जिसके बाद से ही पैरेंट्स और टीचर्स इसके खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि दिल्‍ली पैरेंट्स एक डेलिगेशन, पिछले सप्‍ताह इन्‍हीं मांगों के साथ उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात करने गया था. उन्‍होंने तर्क रखा था कि लंबे समय से बंद स्‍कूलों के चलते एक पूरी जेनरेशन पिछड़ रही है. बगैर ऑफलाइन क्‍लासेज़ के बच्‍चों के मानसिक विकास पर बुरा असर पड़ रहा है. शिक्षामंत्री सिसोदिया ने भी इन मांगों पर सहमति जताई थी जिसकी जानकारी उन्‍होंने ट्वीट के माध्‍यम से दी थी. इसके बाद यह उम्‍मीद की जा रही थी 01 फरवरी से स्‍कूल खोले जा सकते हैं, मगर दिल्‍ली प्रशासन ने अभी इसका निर्णय नहीं लिया.

उधर, पश्चिम विहार स्थित एक निजी स्कूल के 10वीं और 12वीं के बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज भी नहीं चल रही हैं. बोर्ड की परीक्षा पास है. ऐसे में बच्चे और उनके अभिभावक स्कूल खोलने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

अभिभावकों के मुताबिक, पिछले साल दिसंबर से ही बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज बंद हो गई हैं. उन्होंने बताया कि इसकी वजह टीचरों को आखिरी 6 महीने से वेतन न दिया जाना है. ये टीचर्स दिसंबर के पहले हफ्ते तक क्लास ले रहे थे लेकिन वेतन न मिलने की वजह से वे आखिरकार हड़ताल पर चले गए. अभिभावकों ने यह भी बताया कि स्कूल मैनेजमेंट अब रेगुलर टीचरों के जरिए क्लास नहीं चला रहा. इसके बजाए, खानापूर्ति के लिए कुछ एड-हॉक टीचरों के जरिए कभी कभार एक दो क्लासेज करवा देता है. बच्चों के अभिभावकों का यह भी कहना है कि उन्होंने दिसंबर तक की फीस जमा कर दी है लेकिन अब स्कूल मैनेजमेंट उनसे मार्च तक की फीस का भुगतान कराना चाहता है ताकि टीचरों की सैलरी दे सके.  

गौरतलब है कि अधिकांश राज्‍यों में ऑफलाइन क्‍लासेज़ 01 फरवरी से शुरू करने की इजाज़त दे दी गई है. कोरोना से सबसे ज्‍यादा प्रभावित महाराष्‍ट्र में भी स्‍कूलों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. इसके साथ ही हरियाणा, राजस्‍थान समेत अन्‍य राज्‍यों में भी 01 फरवरी से स्‍कूल खुल रहे हैं. हालांकि, यूपी में अभी 06 फरवरी तक शैक्षणिक संस्‍थान बंद रखे गए हैं. दिल्‍ली प्रशासन जल्‍द ही स्‍कूल खोलने पर कोई निर्णय ले सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement