Advertisement

Schools Closed: दिल्ली के बाद इस राज्य में भी दम घोंटू वायु प्रदूषण, कई जिलों के स्कूल हुए बंद

दिल्ली में 5वें दिन भी वायु प्रदूषण 'गंभीर' कैटगरी में बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार को भी AQI 400 के पार बना हुआ है. इसके अलावा हरियाणा के कई जिलों में भी वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में बना हुआ है. इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है.

एयर पॉल्यूशन के चलते दिल्ली के बाद हरियाणा में भी स्कूल बंद (फोटो: पीटीआई) एयर पॉल्यूशन के चलते दिल्ली के बाद हरियाणा में भी स्कूल बंद (फोटो: पीटीआई)
अमन भारद्वाज
  • चंडीगढ़,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Schools Closed: बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने भी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. हरियाणा में प्रदूषण और धुंध के चलते चार जिलों के प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चार जिलों के स्कूलों में 5वीं क्लास के बच्चों की फिजिकल क्लासेस बंद कर दी गई हैं.

Advertisement

हरियाणा में वायु प्रदूषण की मार

दिल्ली में 5वें दिन भी वायु प्रदूषण 'गंभीर' कैटगरी में बना हुआ है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, रविवार (17 नवंबर 2024) की सुबह सात बजे दिल्ली के 14 लोकेशन पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में 37 फीसदी वायु प्रदूषण की वजह आस-पास के राज्यों में पराली जलाने से हुआ है. इसके अलावा, हरियाणा के कई जिलों में भी AQI 400 के करीब पहुंच गया है. खतरनाक वायु प्रदूषण के चलते हरियाणा सरकार ने कई जिलों के प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है.

हरियाणा के इन जिलों में प्राइमरी स्कूल बंद

हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम, रोहतक, सोनीपत और झज्जर जिलों में वायु प्रदूषण के चलते प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है. हालांकि, इससे बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. राज्य सरकार ने इन स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई पर शिफ्ट होने के लिए कहा है.

Advertisement

हरियाणा के इन 10 शहरों में बंद हो सकते हैं स्कूल

अगर हालात और खराब हुए तो 10 अन्य शहरों में स्कूल बंद किए जा सकते हैं, इनमें फरीदाबाद, नूंह, रेवाड़ी, पानीपत, पलवल, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, जींद और करनाल शामिल हैं. एनसीआर में हरियाणा के 14 शहर हैं. इसे देखते हुए राज्य शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों को प्रदूषण और धुंध की स्थिति का आकलन करने के बाद छुट्टी पर फैसला लेने की छूट दी थी.

दिल्ली में भी अगले आदेश तक प्राइमरी स्कूल बंद

बता दें कि इससे पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते सभी प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला लिया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि एयर पॉल्यूएशन के चलते सभी स्कूलों को ऑनलाइन पढ़ाई पर शिफ्ट होने के लिए कहा गया है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement