Advertisement

Schools Closed: गाजियाबाद के स्कूलों में बढ़ी विंटर वेकेशन, जानिए कब तक बंद रहेंगे स्कूल

Schools Closed, Schools Winter Vacations: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. यह फैसला केवल कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के लिए लिया गया है.

Schools Closed Schools Closed
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 07 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

Schools Winter Vacations: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का सितम जारी है. आए दिन ठंड बढ़ती जा रही है, जिससे आम जन-जीवन भी प्रभावित हो रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. शीत लहर और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद ने स्कूलों के विंटर वेकेशन को 11 जनवरी तक लागू कर दिया है.

Advertisement

मिली जानकारी के लिए अनुसार, यह फैसला केवल कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के लिए लिया गया है. इससे पहले 8वीं तक बच्चों की सर्दी की छुट्टियां 07 जनवरी तक ही थीं. जिला शिक्षा विभाग ने अपने नए निर्देश में वेकेशन बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी कार्यक्रम के लिए भी बच्चो को न बुलाने का आदेश दिया है. नोटिस में उक्‍त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.

इससे पहले जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया था. स्‍कूलों को पहले 9 बजे से और दूसरे आदेश में 10 बजे से शुरू करने का फैसला लिया गया था. लखनऊ, कानपुर, नोएडा समेत अन्‍य जिलों में स्‍कूल बंद हैं.

ठंड की मार झेल रहे उत्तर भारत के अन्‍य राज्‍यों में भी सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं, इनमें दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत विभिन्न राज्य शामिल हैं. दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को 1 जनवरी से 15 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement