Advertisement

Schools Summer Vacation 2023: यूपी के बाद इस राज्य में भी बढ़ीं गर्मी की छुट्टियां, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

भोपाल के कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को 19 जून के बाद स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले सभी स्कूलों को समर वेकेशन 16 जून को खत्म होने वाला था.

भोपाल में सभी स्कूल 19 जून तक बंद भोपाल में सभी स्कूल 19 जून तक बंद
रवीश पाल सिंह
  • भोपाल,
  • 11 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

Bhopal Schools Summer Vacation 2023: उत्तर प्रदेश सरकार के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) बढ़ाने का फैसला लिया है. लोगों को अभी कुछ दिन और भीषण गर्मी और गर्म हवाओं का सितम झेलना पड़ेगा. मॉनसून 8 दिन देरी से चल रहा है, जिसकी वजह से फिलहाल गर्मी से निजात पाना मुश्किल है. इसे देखते हुए भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां कुछ दिन और बढ़ा दी हैं.

Advertisement

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार, राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई थीं. सभी स्कूल 16 जून से खुलने वाले थे लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें 19 जून तक बंद ही रखा जाएगा. 

भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आदेश जारी किया है, जिसके अंतर्गत भोपाल जिले के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल 16 जून तक नहीं बल्कि 19 जून तक बंद रहेंगे. कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी आशीष सिंह ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए और गर्मी से बचाव की दृष्टि से जिले में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल को खोलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं. भोपाल जिले के सभी शासकीय और आशसकीय स्कूल, भीषण गर्मी और मौसम को देखते अब 19 जून से पहले नहीं खोले जाएंगे.

Advertisement

यूपी में भी बढ़ीं गर्मी की छुट्टियां
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने भी भीषण गर्मी के चलते राज्य के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी हैं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक स्कूलों में ग्रीष्मावकाश 15 जून से बढ़ाकर 26 जून करने के निर्देश अधिकारियों को दिये थे. इसके बाद उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक अधिसूचना जारी कर कहा गया है कि परिषदीय विद्यालय 26 जून तक बंद रहेंगे और 27 जून को फिर से खुलेंगे.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement