Advertisement

बुजुर्गों में बढ़ रहा पढ़ाई का इंट्रेस्‍ट, ब्रेक के बाद पढ़ाई करने वाली लड़कियों की संख्‍या भी बढ़ी

IGNOU में आपको पढ़ाई करने वाले लगभग हर उम्र के लोग मिल जाएंगे. इग्नू की नोएडा ब्रांच में पिछले 6 साल में 93,309 लोगों ने एडमिशन लिया है. इसमें 30 साल से ज्यादा की उम्र के 21,985 लोगों ने एडमिशन लिया है.

Badri Prasad Sharma Badri Prasad Sharma
मनीष चौरसिया
  • गौतमबुद्ध नगर,
  • 27 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

82 वर्ष के बद्री प्रसाद शर्मा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रहते हैं. पढ़ाई की जज्‍़बा ऐसा है कि इस उम्र में भी IGNOU से MA कर रहे हैं. इनकी कहानी बेहद रोचक है. नौकरी में रहते हुए उन्होंने वकालत की. इतना ही नहीं, वह कहते हैं कि पढ़ाई को उन्होंने हमेशा जीवन का हिस्सा बनाए रखा. यही वजह है कि इस उम्र में भी वह और भी बहुत कुछ सीखना और जानना चाहते हैं. बद्री प्रसाद जी की उम्र के उनके साथी भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते.

Advertisement

सिर्फ 82 साल के शर्मा जी नहीं, बल्कि ऐसे बहुत सारे बुजुर्ग इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं. IGNOU में आपको पढ़ाई करने वाले लगभग हर उम्र के लोग मिल जाएंगे. इग्नू की नोएडा ब्रांच में पिछले 6 साल में 93,309 लोगों ने एडमिशन लिया है. इसमें 30 साल से ज्यादा की उम्र के 21,985 लोगों ने एडमिशन लिया है. सिर्फ जनवरी सेशन की बात करें तो 1400 से ज्यादा लोगों ने लंबे अंतराल के बाद दोबारा पढ़ाई शुरू की है.

इतना ही नहीं इग्नू में ब्रेक के बाद पढ़ाई शुरू करने वाली महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या है. यहां पिछले 7 सालों में 7397 महिलाएं एडमिशन ले चुकी हैं. जनवरी सेशन में ही 2530 महिलाओं ने एडमिशन लिया. इनमें से 500 से ज्यादा महिलाएं 30 से ज्यादा की उम्र की हैं. इतना ही नहीं 40 से ज्यादा की उम्र की महिलाएं इग्नू से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई भी कर रही हैं. 

Advertisement

इग्नू में ऐसे बहुत सारे लोग पढ़ाई कर रहे हैं, जो नौकरी करते हुए डिग्री या डिप्लोमा लेना चाहते हैं. डॉ अमित चतुर्वेदी बताते हैं कि कई लोग सबसे ज्यादा अलग भाषाओं को सीखने के लिए आते हैं. इस वक्त जर्मन भाषा को सीखने का क्रेज सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. नई भाषा सीखने वालों में कई बुजुर्ग भी शामिल है. ये बुजुर्ग नई पीढ़ी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement