Advertisement

इंडिया गेट पर पिकनिक, दिल्ली में पढ़ाई... शेख हसीना के बच्चों का भारत से है गहरा नाता

लंबे वक्त तक बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना की शादी वाज़ेद मियां से हुई थी, दोनों का एक बेटा सजीब वाजेद और बेटी साइमा वाजेद हैं. शेख हसीना के दोनों बच्चे विदेश में ही रहते हैं, लेकिन उनका भारत से भी एक गहरा नाता रहा है. क्या है ये कनेक्शन जानिए इस स्टोरी में

Sheikh Haseena Son and Daughter Sheikh Haseena Son and Daughter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

Sheikh Haseena Family: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए अपना देश छोड़ दिया है. फिलहाल उन्होंने भारत में शरण ली है. इससे पहले भी मुसीबतें आने पर शेख हसीना की भारत ने हमेशा मदद की है. 1975  में उनके माता-पिता समेत परिवार के अन्य लोगों की हत्या के बाद भारत शेख हसीना का सहारा बना था. 

बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना की तरह उनके बेटे सजीब वाजेद (Sajeeb Wazed) और उनकी बेटी सायमा (Saema Wazed) की भी भारत से खास रिश्ता रहा है. दोनों बच्चों की बचपन की कई यादें भारत से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं हसीना शेख के बच्चों का भारत से क्या कनेक्शन है.

Advertisement

पति की भारत में नौकरी, लुटियंस दिल्ली में था हसीना शेख का घर

जब शेख हसीना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भारत में शरण दी थी तब उनके भारत के साथ रिश्ते काफी मजबूत हुए थे.  प्रणब मुखर्जी और हसीना के दिवंगत पति एम. ए. वाजेद मियाह, जो एक परमाणु वैज्ञानिक थे, इन दोनों में गहरी दोस्ती थी. एक वक्त वाजेद भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग की नई दिल्ली स्थित प्रयोगशाला में रिसर्च कर रहे थे. इस दौरान दिल्ली में, हसीना पहले 56 रिंग रोड, लाजपत नगर-3 में रहीं थी इसके बाद वह लुटियंस दिल्ली के पंडारा रोड में एक घर में शिफ्ट हो गईं थीं. इसी घर में हसीना शेख के बच्चे भी रहे हैं.

इंडिया गेट के पार्क में पिकनिक मनाया करते थे शेख हसीना के बच्चे

कहा जाता है कि सरकार ने उनके परिवार की देखभाल में कोई कमी नहीं रखी थी. यहां तक ​​कि शेख हसीना और मुखर्जी के बच्चे भी एक साथ बड़े हुए हैं. हसीना के दो बच्चे, सजीब वाजेद जॉय और साइमा वाजेद, पुतुलऔर शुभ्रा के बच्चे, शर्मिष्ठा मुखर्जी, अभिजीत मुखर्जी और इंद्रजीत मुखर्जी, एक साथ खेलते थे. वे इंडिया गेट लॉन में अधिकतर पिकनिक मनाने जाया करते थे.

Advertisement

भारत में पढ़े हैं हसीना शेख के बच्चे

सजीब वाजेद ने अपनी स्कूली शिक्षा भारत में ही पूरी की है. उन्होंने नैनीताल में सेंट जोसेफ कॉलेज और तमिलनाडु के पलानी हिल्स में कोडाईकनाल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की. हसीना के बेटे ने बैंगलोर विश्वविद्यालय में कंप्यूटर विज्ञान का अध्ययन किया, फिर अमेरिका में अर्लिंग्टन में टेक्सास विश्वविद्यालय में ट्रांसफर हो गए, जहां उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीएससी की डिग्री हासिल की है.

अब क्या करते हैं शेख हसीना के बच्चे?

हसीना के बेटे सजीब पेशे से कारोबारी होने के साथ-साथ इन्फॉर्मेशन और कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर सरकार के सलाहकार भी रहे हैं. वहीं, उनकी बेटी सायमा साइकोलॉजिस्ट और हेल्थ एक्टिविस्ट हैं. सायमा WHO में काम करती हैं और दिल्ली में ही रहती हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में काम करने के लिए उन्हें डायरेक्टर पद पद चुना गया था. साजिब वाजेद वे अमेरिका स्थित फर्म वाजेद कंसल्टिंग इंक के अध्यक्ष हैं. 

कौन हैं शेख हसीना की बहन?

शेख हसीना की एक छोटी बहन भी हैं. शेख हसीना की बहन रेहाना के पास ब्रिटेन की नागरिकता है. आवामी लीग के कामकाम में रेहाना ने हमेशा अपनी बहन शेख हसीना का साथ दिया है. बांग्लादेश हिंसा में शेख हसीना के साथ उनकी बहन भी भारत आ गईं हैं. रेहाना के तीन बच्चे हैं. उनकी बड़ी बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटेन की सत्‍ताधारी लेबर पार्टी से जुड़ी हैं और इस वक्‍त सांसद हैं. वहीं, उनका बेटे रदवान मुजीब सिद्दीक अंतरराष्‍ट्रीय संगठन में काम करते हैं. रेहाना की छोटी बेटी अजमीना सिद्दीक लंदन में ग्‍लोबल रिस्‍क एनालिसिस एडिटर हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement