Advertisement

कहीं खुशी, कहीं मातम...बोर्ड रिजल्ट के बाद छह ने किया सुसाइड, सदमे में पर‍िवार

बोर्ड रिजल्ट के सीजन में देशभर से छात्रों के सुसाइड खबरें आ रही हैं. बोर्ड प‍रीक्षाओं में हार का सामना न कर पाने वाले कई छात्रों ने जज्बात में आकर इस तरह का फैसला ले लिया. ऐसी ही मायूसी भरी खबर दक्ष‍िण भारत के एक राज्य से आ रही है, जहां एक दिन में छह स्टूडेंट्स की आत्महत्या की खबरें सामने आई हैं, जिसमें कारण बोर्ड परीक्षा से संबंध‍ित ही था.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • हैदराबाद ,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड रिजल्‍ट राज्य में तमाम चेहरों में खुशी के साथ साथ सैकड़ों चेहरों पर मायूसी लेकर आया. रिजल्ट आने के 24 घंटे के भीतर तीन लड़कियों समेत छह छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बता दें कि मंगलवार को तेलंगाना बोर्ड के 11वीं और 12वीं के नतीजे जारी हुए थे. इंटरमीडिएट परीक्षा रिजल्ट के बाद 24 घंटे के भीतर आत्महत्या से पांच मौतों की खबर और हैदराबाद और निजामाबाद से एक एक केस सामने आया है. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. इसके अलावा, रायदुर्गम में इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की छात्रा एक 16 वर्षीय लड़की ने भी आत्महत्या कर ली. वहीं पंजागुट्टा में इंटरमीडिएट के द्वितीय वर्ष के छात्र द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली है. पुलिस ने पीटीआई को बताया कि यहां वनस्थलीपुरम में भी इंटरमीडिएट प्रथम वर्ष की 17 वर्षीय एक लड़की ने बुधवार को अपने घर में फांसी लगा ली. 

यहां नेरेडमेट और सैफाबाद में मंगलवार को दो लड़कों ने कथित तौर पर अतिवादी कदम उठाया, दोनों द्वितीय वर्ष के इंटरमीडिएट के छात्र हैं. पुलिस ने कहा कि निजामाबाद जिले के इंटरमीडिएट के एक और प्रथम वर्ष के छात्र ने मंगलवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 

दस दिन पहले भी आए मामले 
हाल ही में आंध्र प्रदेश में कक्षा 11 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 48 घंटों के भीतर नौ छात्रों की आत्महत्या से मौत हो गई थी. वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद तेलंगाना में आत्महत्या से छात्रों की मौत का पुराना इतिहास रहा है. बीते साल दिसंबर 2021 में, छह छात्रों की आत्महत्या से मृत्यु के बाद, सरकार ने छात्रों पर तनाव कम करने के लिए सभी को "उत्तीर्ण" घोषित किया था ताकि वे इंटरमीडिएट अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल हो सकें. 

Advertisement

सरकार कर रही पहल, छात्र इन टोल फ्री नंबरों पर करें फोन 
 
14416
1800914416 

छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर सरकार लगातार कोश‍िश कर रही है. टेल‍ी मानस सेवा ऐसी ही एक हेल्पलाइन है जहां तनाव, डिप्रेशन या सुसाइडल थॉट्स से जूझ रहे स्टूडेंट्स भी विशेषज्ञों से सलाह ले सकते हैं. इसमें फोन करने वाले किसी भी व्यक्त‍ि की निजता व गोपनीयता बरकरार रखी जाती है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement