Advertisement

मध्य प्रदेश: अगस्त के आखिर में होंगे कॉलेजों-विश्वविद्यालय के स्पेशल एग्जाम

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग उन कॉलेजों-विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित करेगा जो पहले कोविड -19 के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • भोपाल ,
  • 09 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने उन छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है जो कोविड -19 के कारण परीक्षा नहीं दे सके. ये वो छात्र हैं जो जून-जुलाई की ओपन-बुक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे, वे अब अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसके लिए उपस्थित हो सकते हैं. 

मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया:

Advertisement

एमपी बोर्ड विशेष परीक्षा

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 और 12 के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. राज्य बोर्ड 1 सितंबर से 25 सितंबर तक परीक्षा आयोजित करेगा जो छात्र अपने बोर्ड के परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं वे इन विशेष परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं.

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि जो छात्र जून जुलाई में ओपन बुक परीक्षा नहीं दे पाए थे, उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा. 

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि जो छात्र जून जुलाई में ओपन बुक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनको एक और मौका मिलेगा. प्रदेश के सभी निजी और शासकीय विश्व विद्यालयों द्वारा कराई गई ओपन बुक परीक्षा अगस्त माह में एक बार फिर से आयोजित कराई जाएगी. ऐसे में किन्हीं कारणों से जो छात्र परीक्षा नहीं दे पाए, वह आगामी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. मंत्री मोहन यादव ने कहा कि किसी भी छात्र का भविष्य ना बिगड़े, उसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया है. 

Advertisement

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल-कॉलेजों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हुई. ऐसे में सरकार ने हालात को देखते हुए फैसला किया कि यूनिवर्सिटीज के एग्जाम ऑनलाइन लेने का फैसला किया. जिसमें छात्रों को किताब से देखकर जवाब लिखने की सुविधा दी गई. स्नातक और परास्नातक की परीक्षाएं जून-जुलाई में हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement