
दिल्ली पुलिस ने करन नाम के एक लड़के को अपनी किराएदार छात्रा के बेडरूम और बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित छात्रा यूपीएससी की तैयारी कर रही थी और एक फ्लैट अकेले किराए पर लेकर रहती थी. जब कभी वह छुट्टी पर अपने घर जाती तो अपने फ्लैट की चाभी मकान मालिक के लड़के करन को देकर जाती थी. करन ने मौका देखकर करीब 3 महीने पहले पीड़िता के फ्लैट में दो कैमरे बल्ब होल्डर के अंदर फिट कर दिए थे.
फोन पर व्हाट्सऐप चेक करते हुए हुआ शक
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता के मुताबिक, कुछ समय पहले एक महिला ने अपने फ्लैट के बाथरूम के बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा देखा और पुलिस को कॉल किया था. दरअसल, छात्रा को पहली बार शक तब हुआ जब वो अपना व्हाट्सऐप चेक कर रही थी, वहां से उसे पता लगा कि किसी और लैपटॉप पर उसका अकाउंट ओपन है. इसके बाद उसने घर मे तलाशी ली तो बाथरूम में बल्ब होल्डर में स्पाई कैमरा मिला.
बाथरूम और बेडरूम में मिला स्पाई कैमरा
पुलिस ने जब फ्लैट में पहुंचकर छानबीन शुरू की तो जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि बाथरूम के अलावा बेडरूम के कमरे के बल्ब होल्डर में भी एक स्पाई कैमरा लगा हुआ है. जब पुलिस ने छात्रा से पूछा कि आखिर घर में आपके अलावा किस-किस की एंट्री है तो छात्रा ने बताया कि जब वह कहीं बाहर जाती है तो अपने इस फ्लैट की चाबी अपने मकान मालिक के लड़के करन को देकर जाती है क्योंकि उसे करन पर विश्वास है.
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने जब करन से पूछताछ और छानबीन की तो करन के पास से पुलिस को एक स्पाई कैमरा मिल गया और साथ ही साथ दो लैपटॉप मिले जिसमें वह रिकॉर्ड वीडियो स्टोर किया करता था. दरअसल, जो स्पाई कैम करन ने छात्रा के घर में लगाया था वह स्पाई कैम रिमोट से या ऑनलाइन जुड़े हुए नहीं थे इसलिए करन किसी ने किसी बहाने लड़की से फ्लैट की चाबी लेने की कोशिश करता ताकि वह चिप में मौजूद डाटा ट्रांसफर कर सके.
करन के खिलाफ तमाम सबूत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर करन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दिव्यांग है. करन भी पिछले सात साल से UPSC की तैयारी कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो पा रहा था. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में अकेले फ्लैट लेकर किराए पर रह रही छात्राओं और महिलाओं को सतर्क और सजग रहने की और अनजान लोगों पर या किसी पर भी जरूरत से ज्यादा विश्वास न करने की सलाह दी है.