
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (Combined Graduate Level Examination, 2024) परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
इस साल सीजीएल परीक्षा में करीब 30 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. एसएससी की ओर से सीजीएल की टायर-1 परीक्षा का आयोजन 5 दिसंबर 2024 को किया गया था और उसके बाद टायर-2 परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 के बीच किया गया था.
कितनी रही कट-ऑफ?
अगर कट-ऑफ की बात करें तो इस बार एससी की कटऑफ 285.45888, एसटी की 266.49513, ओबीसी की 306.27841 और ईडब्ल्यूएस की 300.03797 है.
कैसे देखें अपना रिजल्ट?
सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर ही नोटिस बोर्ड सेक्शन में आपको रिजल्ट से जुड़ा लिंक मिल जाएगा.
आयोग की ओर से जारी की गई आधिकारिक पीडीएफ के जरिए आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
बता दें कि परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती की जाएगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त किया जाएगा. उन पदों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर आदि शामिल है.