Advertisement

बिहार: STET क्‍वालिफाइड सभी उम्‍मीदवार होंगे राज्‍य शिक्षक भर्ती के लिए पात्र- शिक्षामंत्री

बिहार के शिक्षामंत्री ने कहा है कि बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 'qualified but not in merit list' लिखने का कोई मतलब नहीं था. ऐसे सभी कैंडिडेट जो या तो मेरिट लिस्ट में हैं या फिर सिर्फ क्‍वालिफाइड हैं, उन सबको बहाली प्रक्रिया में बराबर मौका मिलेगा.

Representational Image Representational Image
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

STET 2019: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट किया है कि STET की परीक्षा पास करने वाले सभी कैंडिडेट सातवें चरण की शिक्षक बहाली के लिए योग्य होंगे. मौजूद STET19 रिजल्‍ट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिक्षामंत्री ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार शिक्षक भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे.

Advertisement

उन्‍होंने कहा बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 'qualified but not in merit list' लिखने का कोई मतलब नहीं था. ऐसे सभी कैंडिडेट जो या तो मेरिट लिस्ट में हैं या फिर सिर्फ क्‍वालिफाइड हैं, उन सबको बहाली प्रक्रिया में बराबर मौका मिलेगा. रिजल्‍ट में लिखी इसी बात को लेकर परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों में संशय की स्थिति थी.

उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि बोर्ड की मेरिट लिस्ट का बहाली प्रक्रिया से कोई मतलब नहीं है. बहाली के समय जिलों में नियोजन इकाइयों की अपनी मेरिट लिस्ट बनेगी. अब STET पास कैंडिडेट्स के सर्टिफिकेट की वैधता जीवन भर के लिए हो गई है, इसलिए उम्र सीमा के भीतर होने वाली सभी बहालियों के लिए उम्‍मीदवार पात्र माने जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement