Advertisement

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में बढ़ी स्‍टूडेंट्स अटेंडेंस, जानें किस क्लास में कितनी उपस्थिति

स्‍कूल लगातार अभिभावकों से नियमित संपर्क करके छात्रों/अभिभावकों से किसी भी आशंका को लेकर बात कर रहे हैं.  छात्रों को उनके अभिभावकों की पूर्व सहमति से अनुमति दी जा रही है.

प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो
aajtak.in
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 15 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

देश भर के केंद्रीय विद्यालयों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार फेस टू फेस  क्‍लासेज फिर से शुरू की थीं. केवी ने अक्टूबर के महीने से चरणबद्ध तरीके से स्‍कूलों को खोलना शुरू कर दिया था.

11 फरवरी, 2021 को देशभर के सभी केवी से जुटाए आंकड़ों के अनुसार, कक्षा 9 के औसत 42% छात्र, कक्षा 10 के 65% छात्र, कक्षा 11 के 48% छात्र और कक्षा 12 के 67% छात्र शारीरिक रूप से सभी कक्षाओं में भाग ले रहे हैं. ये आंकड़े गतिशील हैं और रुझान हर दिन लगातार वृद्धि के संकेत देते हैं.

Advertisement

कक्षा 1 से 8 के लिए आमने-सामने की कक्षाएं कुछ केवी में भी शुरू की गई हैं, जहां राज्य सरकारों ने जूनियर ग्रेड के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी है. स्‍कूल लगातार अभिभावकों से नियमित संपर्क करके छात्रों / अभिभावकों से किसी भी आशंका को लेकर बात कर रहे हैं.  छात्रों को उनके अभिभावकों की पूर्व सहमति से अनुमति दी जा रही है.

स्‍कूलों में कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा जारी किए गए एसओपी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. सभी केंद्रीय विद्यालयों को स्पष्ट रूप से विभिन्न वर्गों के छात्रों के लिए दिए गए समय का पालन करने और कक्षाओं में उचित सोशल ड‍िस्‍टेंसिंग का पालन सहित पर्याप्त सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है.

हालांकि, जो छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाओं का प्रावधान भी चल रहा है. छात्र विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपने शिक्षकों के संपर्क में भी हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement