Advertisement

Student Suicide: NIT पटना के हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली बीटेक की छात्रा, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

आंध्र प्रदेश की रहने वाली पल्ली रेड्डी ने पिछले साल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लिया था. शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को छात्रा की आत्महत्या की सूचना दी गई थी. दुखद घटना के बाद देर रात सैकड़ों छात्रों ने NIT के डायरेक्टर के आवास के पास नारेबाजी की.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राजेश कुमार
  • पटना,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

Student Suicide: NIT पटना में 19 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा की आत्महत्या का मामला सामने आया है. आंध्र प्रदेश की रहने वाली छात्रा पल्लवी रेड्डी का शव उसके हॉस्टल रूम में फांसी के फंदे से लटका मिला. शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को छात्रा की आत्महत्या की जानकारी मिली. इस दुखद घटना के बाद देर रात छात्रों ने एनआईटी कैंपस में जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने NIT के डायरेक्टर के आवास के पास नारेबाजी की. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर हंगामे को शांत किया. बताया जा रहा है कि छात्रा के रूम से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.

Advertisement

आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी छात्रा

आंध्र प्रदेश की रहने वाली पल्ली रेड्डी ने पिछले साल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लिया था. शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को छात्रा की आत्महत्या की सूचना दी गई थी. सिटी सुपरीटेंडेंट (पश्चिम) शरत आरएस ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि एनआईटी पटना की सेकेंड ईयर की छात्रा ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है.पुलिस और 112 डायल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. छात्रा को पहले बिहटा के ईएसआईसी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया." 

पुलिस को सुसाइड नोट मिला

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक छात्रा पल्लवी रेड्डी के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है और वे पटना के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस जांच दल द्वारा घटनास्थल की गहन जांच की जा रही है. सबूत जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है. एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं."

Advertisement

वहीं पटना के SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि छात्रा ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही थी. उसने अपने माता-पिता, भाई, पुराने स्कूल और संस्थान के शिक्षकों का भी जिक्र किया और उन्हें धन्यवाद दिया. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और गहन जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह का पता चल पाएगा. साथ ही छात्रा के साथ रहने वाली अन्य दो लड़कियों से भी बात करके मामले की जांच की जाएगी.

स्टू़डेंट सुसाइड के बाद NIT कैंपस में छात्रों का प्रदर्शन

छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने कमरे में ताला लगा दिया. एक स्टूडेंट ने कहा, 'किसी ने उसकी नब्ज तक नहीं देखी. उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया जा सकता था. हमें कमरे में भी नहीं जाने दिया गया.' इस घटना से पीरबहोर थाना क्षेत्र के बिहटा और अशोक राजपथ स्थित एनआईटी-पटना परिसर के छात्रों में हड़कंप मच गया है. संस्थान में सात साल में यह दूसरी और बिहटा स्थित नए परिसर में पहली घटना है, जहां पिछले महीने ही छात्रों को शिफ्ट किया गया था.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement