Advertisement

कहानी टीचर निर्मल राठौर की लगन और नेक इरादों की... सरकारी स्कूल को बनाया चॉकलेस, दे रहे डिजिटल एजुकेशन

Teachers' Day 2024: स्कूल ड्रेस कोड भी बहुत सुंदर और आकर्षक है. इस स्कूल में हाउस कांसेप्ट भी है मतलब हाउस ड्रेस, हाउस एक्टिविटी. सभी बच्चों के पास डिजिटल आई कार्ड उपलब्ध हैं. स्कूल में होमवर्क डायरी का पैटर्न भी है. 

स्कूल में डिजिटल एजुकेशन हासिल कर रहे स्टूडेंट्स. स्कूल में डिजिटल एजुकेशन हासिल कर रहे स्टूडेंट्स.
aajtak.in
  • नीमच ,
  • 05 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:56 PM IST

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक टीचर की बदौलत सरकारी स्कूल को चॉकलेस बना दिया गया. स्कूल में अनेक नवाचार कर जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में एक अनूठी पहचान बनाई है. स्कूल की सभी कक्षाएं स्मार्ट बोर्ड की सहायता से संचालित होती हैं. 

नीमच जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय थड़ोली की यहां बात हो रही है. टीचर निर्मल राठौर की नवाचारों के चलते आज स्कूल में सभी टीचर स्मार्ट बोर्ड, यू-ट्यूब और आईसीटी का बहुतायत से इस्तेमाल कर पढाते हैं. साथ ही स्कूल में होने वाली गतिविधियों को यू-ट्यूब पर डालकर पैरेंट्स को भेजते हैं. 

Advertisement

यहां कई और भी नवाचार किए गए हैं, जिसमें स्कूल को भयमुक्त बनाने के लिए दीवारों बेहतर पेंट से रंगा गया है और एक आकर्षक गार्डन भी बनाया गया है. गार्डन में बच्चों को सामान्य ज्ञान याद कराने के लिए पौधों पर संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों और अधिकारियों के नाम लिखवाए गए हैं. जिन्हें बच्चे रोज पढ़कर अपने आप याद कर लेते हैं. 

इसी कड़ी में स्कूल में एक ऐसी लाइब्रेरी बनाई गई है, जिसकी तारीफ जिले और राजधानी भोपाल के अधिकारियों ने की है. यही नहीं, स्कूल का स्वयं का एक बैंड भी है, जिसे टीचर्स ट्रेंड करते हैं. अब बच्चे इस बैंड को संचालित करते हैं.  

स्कूल ड्रेस कोड भी बहुत सुंदर और आकर्षक है. इस स्कूल में हाउस कांसेप्ट भी है मतलब हाउस ड्रेस, हाउस एक्टिविटी. सभी बच्चों के पास डिजिटल आई कार्ड उपलब्ध हैं. स्कूल में होमवर्क डायरी का पैटर्न भी है, जिसकी व्यवस्था जन-सहयोग से की गई है. 

Advertisement

थड़ोली गांव के स्कूल से प्रेरित होकर संकुल और विकासखंड के कई स्कूलों ने इन नवाचारों को अपनाया है. इसके लिए टीचर निर्मल राठौर को राज्यपाल अवॉर्ड से सम्मानित भी किया जा चुका है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement