Advertisement

ओडिशा: बड़ी संख्या में स्कूल छात्र निकले कोरोना पॉजिट‍िव, CM पटनायक ने दिए ये जरूरी निर्देश

कोविड परीक्षण के लिए स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों के 344 नमूने एकत्र किए गए. इस राज्य में कुल 33 छात्रों, 5 शिक्षकों और एक चपरासी को टेस्ट में कोविड पॉजिटिव पाया गया है.

वो स्कूल जहां बच्चे निकले कोरोना पॉजिट‍िव वो स्कूल जहां बच्चे निकले कोरोना पॉजिट‍िव
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर ,
  • 08 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST
  • ढेंकनाल और बरगढ़ जिले के स्कूल में 33 छात्र कोविड पॉजिटिव, जांच शुरू
  • जिले के कामाख्यानगर में स्कूल को सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया

कोरोना काल के लंबे दौर के बाद ओडिशा में बड़ी संख्या में स्कूल छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्कूलों से कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा है. बता दें कि कोविड परीक्षण के लिए स्कूल के छात्रों और कर्मचारियों के 344 नमूने एकत्र किए गए. इस राज्य में अलग जिले में कुल 33 छात्र, 5 शिक्षक और एक चपरासी भी टेस्ट में कोविड पॉजिटिव मिला है. 

Advertisement

घटना के बाद सात दिनों के लिए स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया जबकि छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है, ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं.

जानकारी के मुताबिक ओडिशा के शिक्षा विभाग ने पिछले दो दिनों में बरगढ़ और ढेंकनाल में 33 छात्रों के कोविड पॉजिटिव होने के बाद जांच शुरू की है. कक्षा 10 और 12 के स्कूल 26 जुलाई को और कक्षा 9 के स्कूल 16 अगस्त से खुल गए थे. मंगलवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, कुल 638 मामलों में से 93 लोग 18 वर्ष से कम आयु के लोगों की श्रेणी में पाए गए. सोमवार को कुल 609 मामलों में से 122 मामले इसी श्रेणी के थे. 

ये है गाइडलाइन 

  • स्कूल आने वाले छात्रों को मास्क पहनना अनिवार्य है और शिक्षक इसे सुनिश्चित करें. यदि कोई छात्र बिना मास्क के स्कूल आता है तो स्कूल प्रशासन को छात्रों को स्कूल परिसर में प्रवेश नहीं करने देना चाहिए. 
  • प्रवेश स्थल पर ऑफलाइन कक्षाओं में आने वाले सभी छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए और हाथों को सेनेटाइज भी किया जाए. 
  • क्लास रूम के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन किया जाना चाहिए और इसे सुनिश्चित करने के लिए कोविड मॉनिटर को अतिरिक्त सतर्क रहना चाहिए. 
  • कोविड प्रबंधन पर होने वाले खर्च को ओएसईपीए (OSEPA) से जारी स्कूल सुधार अनुदान से पूरा किया जाना चाहिए. 
इस स्कूल में छात्र निकले कोरोना पॉजिट‍िव

सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (डीईओ) को पत्र में, (School  and Mass Education) विभाग के प्रमुख सचिव, सत्यब्रत साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन पर समीक्षा बैठक में निम्नलिखित बातों को दोहराया, जिनका पालन सभी स्कूलों को ईमानदारी से करना चाहिए. ओडिशा सरकार ने मंगलवार को राज्य के स्कूलों और छात्रों के बीच वायरस के प्रसार की रोक  के लिए एक नया COVID दिशा निर्देश जारी किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement