Advertisement

कनाडा की संसद में आनंद कुमार की सुपर 30 को बताया गया 'सफल एजुकेशन मॉडल'

कनाडाई संसद में उनके संघीय जिले में उठाए जा रहे शिक्षा परियोजनाओं का लेखा-जोखा देते हुए, ब्रिटिश कोलंबिया के मेपल रिज एंड पिट मीडोज के सांसद, मार्क डाल्टन ने कहा, "सुपर 30 का प्रेरणादायक काम वांछित तबके के छात्रों को शिक्षा प्रदान करके उन्‍हें देश के सबसे प्रतिष्ठित इंस्ट्टियूट्स तक पहुंचाने का एक सफल मॉडल है."

Super 30 Anand Kumar Super 30 Anand Kumar
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 24 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

कनाडा के एक सांसद ने सुपर 30 के संस्थापक और शिक्षक आनंद कुमार के काम को "प्रेरणादायक" बताया और इसकी प्रशंसा की. उन्‍होंने कहा कि ये कमजोर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का एक सफल मॉडल है. सोमवार को कनाडाई संसद में उनके संघीय जिले में उठाए जा रहे शिक्षा परियोजनाओं का लेखा-जोखा देते हुए, ब्रिटिश कोलंबिया के मेपल रिज एंड पिट मीडोज के सांसद, मार्क डाल्टन ने कहा, "सुपर 30 का प्रेरणादायक काम वांछित तबके के छात्रों को शिक्षा प्रदान करके उन्‍हें देश के सबसे प्रतिष्ठित इंस्ट्टियूट्स तक पहुंचाने का एक सफल मॉडल है."

Advertisement

डाल्टन ने बताया कि मेपल रिज के निवासी बीजू मैथ्यू ने बिहार में जन्‍मे, शिक्षाविदों के प्रेरणादायक शिक्षक आनंद कुमार पर एक किताब भी लिखी है. सुपर 30, एक अत्यधिक प्रशंसित शैक्षिक कार्यक्रम है, जिसकी स्थापना कुमार ने की, जो बिना किसी फीस के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान प्रवेश परीक्षा के लिए हर साल 30 वंचित छात्रों को ट्रेनिंग कराता है.

कुमार को इससे पहले 2012 में कनाडा में एक राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया था. ब्रिटिश कोलंबिया की सरकार में उस समय के हॉयर एजुकेशन मिनिस्‍टर, नाओमी यामामोटो ने आनंद कुमार को एक 'गिफ्टेड' शिक्षक करार दिया था. भारत में भी आनंद कुमार के जीवन पर फिल्‍म बन चुकी है जिसमें ऋतिक रोशन ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement